*ज्ञानपुर - औराई में बढ़ेंगे एक - एक मतदान केंद्र*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। तीनों विधानसभाओं में बीएलओ डोर टू डोर जाएंगे। युवा मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से जोड़ने के साथ ही मृतकों,दो स्थान वालों का काटा भी भी जाएगा। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी विशाल सिंह के आदेश पर विधानसभा चुनाव की मतदान सूची को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। भदोही, ज्ञानपुर, और औराई के सभी बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। जो इन दिनों घर-घर जाकर मृतकों,दो स्थानों वालों का नाम काटने का काम करेंगे। साथ ही नए युवाओं का नाम जोड़ा जाएगा। बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश है कि जहां पर 15 सौ से अधिक मतदान है, वहां पर मतदान केंद्र को बढ़ाया जाए। ज्ञानपुर विधानसभा 401 बूथ है, यहां पर एक बूथ बढ़ाने का काम होगा। औराई सुरिक्षत में 396 बूथ है, यहां भी एक बूथ बढ़ने से संख्या 397 हो जाएगी। जबकि भदोही विधानसभा में 456 बू
Sep 20 2024, 16:33