/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : आजसू नेता हरेलाल महतो ने चांडिल डैम के बाढ़ पीड़ित विस्थापितों में बांटी राशन सामग्री saraikela
सरायकेला : आजसू नेता हरेलाल महतो ने चांडिल डैम के बाढ़ पीड़ित विस्थापितों में बांटी राशन सामग्री


साजिश के तहत विस्थापितों को किया गया बेघर, होनी चाहिए उच्चस्तरीय जांच : हरेलाल महतो 

सरायकेला : एक सोची समझी साजिश के तहत विस्थापित गांवों में चांडिल डैम का पानी घुसाकर ग्रामीणों को बेघर किया गया है। मौसम विभाग के पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। जल संसाधन विभाग को अच्छी तरह से इस बात की जानकारी है कि डैम का जलस्तर बढ़ने से विस्थापित गांव जलमग्न हो जाते हैं। ऐसे में बारिश से पहले ही यदि डैम का जलस्तर कम कर दिया गया होता तो आज विस्थापितों के घर बाड़ी डूबने से बच जाते। उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा की साजिश के तहत विस्थापितों को बेघर किया गया है, इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की बैठक में भी यह निर्णय लिया गया था कि चांडिल डैम का जलस्तर 179 मीटर से अधिक भंडारण नहीं किया जाएगा, फिर किन परिस्थितियों में 183.5 मीटर तक जल भंडारण किया गया। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार और उसके विधायक विस्थापन आयोग गठन करने का झूठा वादा करके हमारे चांडिल डैम के विस्थापितों को छलने का काम किया है, इसका खामियाजा हेमंत सरकार को भुगतना पड़ेगा। 

बुधवार को आजसू महासचिव हरेलाल महतो ने बाढ़ प्रभावित विस्थापित ग्राम काली चामदा तथा मैसड़ा का दौरा किया तथा पीड़ित विस्थापितों की जानकारी ली। इस दौरान हरेलाल महतो ने निजी स्तर से काली चामदा में 44 परिवार तथा मैसड़ा के तीन परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध कराया।

 उन्होंने प्रत्येक परिवार को एक पैकेट चावल, दाल व आलू उपलब्ध कराया। इस दौरान हरेलाल महतो ने पीड़ित विस्थापित परिवारों को भरोसा दिलाया है कि आगे भी जिस तरह के सहयोग की जरूरत होगी, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

माननीय मंत्री द्वारा 19 सितम्बर को कौशल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा रवाना

सरायकेला : संजय सेठ माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री , रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में कल 19 सितम्बर 2024 को पूर्वांहन 10:00 बजे "DISHA" की बैठक आहूत की गई है।

माननीय मंत्री महोदय के द्वारा बैठक से पूर्व (समय पूर्वांहन 09:30-09:45 बजे) समाहरणालय परिसर से कौशल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक


सरायकेला : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 21 सितंबर व 22 सितंबर 2024 को आयोजित होनेवाली परीक्षा झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। 

बैठक में ऑब्जर्वर, सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, इनविजीलेटर, सेंटर सुपरिटेंडेंट आदि को अपने-अपने कार्यों के दायित्वों से अवगत कराया गया। संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न चरणों में वीडियोग्राफी कराने का निदेश दिया गया। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय अच्छी तरह जांच कर लिये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी तत्परता एवं कर्तव्य निष्ठा से अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन सुनिश्चित करेंगे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे-मोबाईल, स्मार्टफोन, स्मार्टवाच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, पेजर तथा लॉन्ग बुक, पुस्तक, नोटबुक, बैग परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की सख्त मनाही होगी। परीक्षा कक्ष/हाल में परीक्षा कार्य से संबंधित कर्मियों को छोड़ किसी भी अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष/हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि जेएसएससी की परीक्षा के लिए सरायकेला-खरसावां जिला में कुल 30 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं। इन परीक्षा केंद्रों में दो दिन मिला कर कुल लगभग 12864 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी पाली 11.30 बजे से 1.30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी। 

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, निदेशक डीआरडीए श्री अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला: इवीएम-वीवीपैट मोबाइल डेमोंसट्रेशन जागरूकता वाहन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया रवाना


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय परिसर से ईवीएम/वीवीपैड मोबाईल डेमोस्ट्रेशन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किए गए अलग-अलग जागरुकता रथ मतदाताओं को जागरूक करने के साथ वोट की पूरी प्रक्रिया से रूबरू करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आज दिनांक 18 सितम्बर से चुनाव की घोषणा तक चलंत प्रदर्शन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने एवं ईवीएम वीवीपैट से रूबरू कराने के लिए चलन्त प्रदर्शन वैन चलाया जा रहा है। यह जागरूकता वाहन सेक्टरवार प्रत्येक मतदान केंद्र पर जाकर इवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन करेगी,जहां मतदाता वोट डालने की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। प्रदर्शन के लिए प्रयोग करने वालें इवीएम में डमी वैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा। इस जागरूकता रथ के साथ पुलिस बल, मजिस्ट्रेट प्रत्येक मतदान केंद्र में चलन्त वाहन के साथ जिला से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर तथा सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को इवीएम प्रदर्शन के दौरान वाहन के साथ मतदान केंद्र में उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान आज समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा ईवीएम -वीवीपैड (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) प्रदर्शन केंद्र आरम्भ किया गया। यहां जिले के नागरिक ईवीएम, वीवीपैड के सबंध में जानकारी ले सकते हैं। इसमें हैंड्स ऑन भी कर सकते हैं।

मौक़े पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024" के तहत उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने समाहरणालय परिसर की सफाई के लिए श्रमदान दिया


सरायकेला : "स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024" के तहत समाहरणालय परिसर सरायकेला में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता तथा अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमार प्रजापति के उपस्थिति में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के तहत जिले के विभिन्न कार्यालयों, प्रखंड कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों एवं पार्क समेत विभिन्न स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त समेत जिले के पदाधिकारियों एवं समाहरणालाय के कर्मियों ने श्रमदान देकर समाहरणालय भवन परिसर की सफाई किया। मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा अपने घर एवं आस-पड़ोस की साफ-सफाई करना हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। अपने घर एवं आसपड़ोस को साफ - स्वच्छ रख कर हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की टीम ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अभियान चला रही है। परंतु यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब हम अपने घर में जैविक कचरा एवं प्लास्टिक को अलग-अलग डस्टबिन में रखें। ऐसा कर हम जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरे को मिक्स होने से रोक सकते हैं। जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरा को अलग-अलग जमा करने से जैविक कचरा से कम्पोस्ट बनाने और प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त नें मौक़े पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा स्वच्छता के प्रति अन्य लोगो को भी प्रेरित करने का शपथ ग्रहण कराया।

सरायकेला:समाज सेवी सुखराम हेंब्रम ने चांडिल डैम से हुए विस्थापित परिवारों की मदद की


सरायकेला :- चांडिल सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना से डैम से विस्तापीत हुए उन गरीब परिवार का दुःख दर्द कोई नहीं समझे राज्य सरकार द्वारा अबतक उन परिवार को शुद्धि लेने नही पहुंचे सोमवार की रात्रि से स्कूल में लिया शरण।

घरों की सामग्री के साथ परिवार की जान माल की सुरक्षा खुद उठाने की पीड़ा लिया ।भोजन पानी के लिए तरसते लगे परिजन ।

आप को बता दू लगातार तीनो से चार दिनों भारी बारिश के कारण जन जीवन रहे अस्तबस्त ।घरों में घुसे पानी तो परिवार के साथ जो कुछ घरेलू सामग्री को बचा पाया उसे लेकर पहुंचे स्कूल भवन में लिया शरण ।

रविवार ओर सोमवार की रात्रि भूखे रहे परिवार चारो तरफ 15 से 20 फिट पानी हुए जलमंग हुए गांव , बाढ़ पीड़ित 50 परिवारों के बीच समाज सेवी सुखराम हेम्ब्रम ने सुखा खाद्य चावल दाल ,तेल ,आदि सामग्री एब तिरपाल विस्तापितो लोगो के बीच वितरण किया गया।

चांडिल डैम के विस्थापित गांव ईचागढ़ समित कालीचामदा के साथ दयापुर, लोपसोडिह, कुरुकतुपा गांव के कई घरों में मंगलवार को डैम का पानी 183.50 मीटर जलस्तर बड़ने से गांव में घुस में पानी घुसा जिसका  सूचना सूचना स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के संस्थापक सह झारखंड आंदोलनकारी सह समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम को मिलने पर वे अपने समर्थकों के साथ कालीचामदा गांव पहुंचे ओर बाढ़ पीड़ित परिवारो के बीच सुखा राशन सामग्री ओर तिरपाल का वितरण किया। 

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लोगो के लिए चांडिल डैम एक अभिशाप बना हुआ हे दो जून रोटी के लिए विस्तापित परिवार के लोग हक अधिकार को लेकर टूटे मकान में रहने पर मजबूर हैं। झारखंड सरकार द्वारा पांच बर्ष वित जाने के बाबजूद कोई विस्तापन नीति या विस्तपित आयोग नही बनाया गया जिसे विस्तापित हुए लोगो को 42 बर्ष वित जाने के बाद अबतक मुआवजा का राशि सरकार द्वारा नही दिए जाने कारण आज तक लंबी लड़ाई जारी हैं।सरकार उन लोगो उचित जमीन का राशि मिले उसके आश पर आपने पूर्वजों का जमीन में बने गांव रहने लगा । 

उन परिवार की समस्या दूसरी ओर हाथी की झुंड ने आतंक मचा रखा हे। जिस मैदान में लोगो ने तिरपाल लगाकर आश्रय लिए हैं। पानी भरने के बाद सांप बिच्छू की डर लगा हुआ हैं जिसके कारण विस्थापित परिवार के लोगो झारखंड सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर किया।

"स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन"

सरायकेला : आद्रा मंडल कार्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री सुमित नरूला ने किया। इस दौरान, मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुमित नरूला ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को सावच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई। 

उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएं। इस अवसर पर आद्रा मंडल के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शपथ ग्रहण की।

ज्ञात हो स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मंडल के कार्यालयों, रेलवे आवास, रेलवे परिसर व स्टेशनो और अन्य क्षेत्रों की व्यापक साफ-सफाई की जा रही है । इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालयों में भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए।

नारायण आईटीआई लुपुंगडीह में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नए कोर्स के नए सत्र का किया गया शुभारंभ

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह नीमडीह परिसर में विश्वकर्मा पूजा के शुभ उपलक्ष में नए नए कोर्स के नए सत्र के शुभारंभ का आयोजन किया ।

पूरे देश में संस्थाओं ने उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के नाम से मनाने के निर्णय लिया है। आज नारायण संस्थान में मुख्य अथिति द्वारा भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्म दिन पर केक काटकर मनाए।

नारायण आईटीआई संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटा शंकर पांडेय जो ने कहा की संस्थान की स्थापना 2014 में इलेक्ट्रीशियन और फिटर की संबंधता मिल था और 2019 में नए कोर्स के रूप में आया था फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट , हेल्थ सेफ्टी एनवायरनमेंट, सर्वर (अमीन) का मिला संबंधता मिला था और 2024 में इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, स्विंग टेक्नोलॉजी , कोपा, विगत ट्रेडों में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के लोगों ने संस्थान को बहुत ज्यादा योगदान रहा और संस्थान के संस्थापक ने कहा की हमारे संस्थान से हमारे दो विधार्थी इंडिया लेवल टॉप स्थान में रहे । बहुत खुशी की बात है सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थी इंडिया लेवल में टॉप हो रहे हैं और  चतरा के भाजपा सांसद कालीचरण सिंह के द्वारा नए कोर्स नए सत्र का प्रारंभ किया गया ।

 इस शुभ अवसर पर छात्र के सांसद आदरणीय काली चरण सिंह जी ने सभी छात्र-छात्राओं के बीच मार्गदर्शन देते हुए कहा की संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे जी को बहुत बधाई दी और उन्होंने कहा इस क्षेत्र के लिए इतना बड़ा सोच रखने वाले हमारे साथी दो जटाशंकर पांडे जी ने इतना बड़ा संस्थान खोलकर इस क्षेत्र को कुशलकारीगर को प्रगति की ओर ले जा रहा है और सांसद जी ने कहा जब भी इस संस्थान को हमें जरूर होगा सदा हम संस्थान के साथ जुड़े रहेंगे । और उन्होंने इंडिया लेवल टॉप किए विद्यार्थियों को सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर नवनीत , टाटा कमेंट्स के एक्जीक्यूटिव मैनेजर शिल्पी कुमारी , खबर मंत्र के जोनल हेड सत्येंद्र कुमार , संजय कुमार,सिंह सुधिस्ठ कुमार, नावेद,विद्याधर गोप , प्रशांत गोप, लुपुंगडीह पंचायत के उपमुखिया दुर्गा चरण गोप, ग्राम प्रधान लक्ष्मण गोप,उत्तम कुमार दास ,शांतिराम महतो कृष्णा पद महतो,पवन कुमार माता अजय मंडल गौरव महतो, जयंतो बनर्जी,आदि मजोद रहे।

कोल्हान में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर 183.50मीटर पर पहुंचा, आस पास के गांव में दहशत


सरायकेला : कोल्हान में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर का रिकॉर्ड 183.50 मीटर पर पहुंच गया। डैम की लंबाई 900 मीटर, ऊंचाई लगभग 60 मीटर, जलस्तर 192 मीटर अंतिम आज साम तक जलस्तार का मापी 183.50 मीटर, साथ ही 13 रेडियल गेट 4 सलूईस गेट है ।

सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना से यह डैम 22 हजार हेक्टर में जमीन में फैले हुए है जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव आज प्रभावित हुए।

 ईचागढ़ के सतह कुरुकतुपा , दयापुर,बाबूचामदा और लोपसाडीह गांव के चारो ओर पानी ही पानी जिसके कारण कोई घरों का दीवार धव्स हो गया । 

 विस्थापित गांव में डैम का पानी घुस गया। कई गांव में तीन से चार मीटर तक पानी प्रवेश कर गया। गांव के जलमग्न होने से लोगों को परेशानी के सामना करना पड़ा।वही, आवागमन प्रभावित हो रहा है। गांव के कई इलाके टापू में तब्दील हो गए थे। आधी रात के बाद विस्थापित गांव में जलस्तर बढ़ने से विस्थापित आधी रात में ही गांव छोड़कर सुरक्षित जगह में जाना शुरू कर दिया था । पहली बार चांडिल डैम का जलस्तर 183.50 मीटर पर पहुंचा है। इधर, बढ़ते जल स्तर को देखते हुए चांडिल डैम के कुल 13 फाटक में से 12 फाटक को खोल दिया गया।

 8 रेडियल गेट एक एक मीटर और 4 रेडियल गेट दो दो मीटर खुला गया ।जिससे स्वर्णरेखा नदी पूरे उफान पर आ गई। चांडिल डैम से 90,000 क्यूसेक पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जा रहा है। जिससे स्वर्णरेखा नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

डैम के जलस्तर बढ़ने से चांडिल डैम के नौका विहार स्थल पूरी तरह से डूब गया।जिससे पिछले तीन दिनों से बोटिंग बंद है।आधी रात में गांव में डैम के पानी घुसने तथा लोगों को घर द्वार छोड़ने पर विस्थापितों में सरकार व विभाग के प्रति रोष है।रात भर ग्रामीण ऊंचे स्थान में आश्रय लिया था ।आज सभी लोग सुरक्षित जगह पर पहुंचे ।

सरायकेला : जिले में लगातार हो रही भारी बारिस से स्वर्णरेखा एवं खरकाई नदी खतरे के निशान से ऊपर,


प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने को की जा रही है अपील

नदी किनारे स्थित गाँव/टोला को कराया जा रहा है खाली, पदाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के दिए गए है निर्देश

सरायकेला : जिले में तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश एवं स्वर्णरेखा, खरकाई नदियों पर अवस्थित बांधों से पानी को छोड़े जाने के कारण दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। स्वर्णरेखा भवन, आदित्यपुर स्थित बाढ़ कोषांग से हर दो-दो घंटे के अंतराल पर दोनों नदियों के बहाव के संबंध में आंकड़े जारी कर जिला प्रशासन और प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सतर्क किया जा रहा है। शिफ्ट इंचार्ज, बाढ़ कोषांग, जमशेदपुर के द्वारा आज दिनांक 17 सितंबर 2024 के पूर्वाह्न 6:00 बजे जारी आंकड़े के अनुसार स्वर्णरेखा नदी मानगो पुल पर प्रदर्शित खतरे के निशान 121.50 मीटर से ऊपर 122.86 मीटर पर बह रही है, जबकि खरकाई नदी आदित्यपुर पर प्रदर्शित खतरे के जलस्तर 129 मीटर से ऊपर 133. 15 मीटर पर प्रवाहित हो रही है। इन नदियों पर स्थित कुछ बाँध FLR ( full reservoir level) तक पहुँच गए हैँ. इस कारण इन बांधों से नदियों में और पानी छोड़े जाने की सम्भावना है, जिससे नदियों के जल स्तर में और वृद्धि होंगी। 

बाढ़ कोषांग, जमशेदपुर के इंचार्ज ऑफिसर के द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरकाई/स्वर्णरेखा नदी के किनारे वाले क्षेत्र पर हाई अलर्ट जारी करने की आवश्यकता बताई गई है।

 उपायुक्त के स्तर से जारी निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों को खरकाई/स्वर्णरेखा नदी के किनारे वाले विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्र को 12:00 दोपहर तक खाली करने का आदेश दिया गया है। कुकड़ू और ईचागढ़ प्रखंड को अपने 24 घंटे तक हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कुकडू प्रखंड के ओड़िया, जानूम पंचायत में पड़ने वाले गांव और ईचागढ़ प्रखंड के मोइसारा पंचायत, बांदु पंचायत, पातकुम पंचायत के गाँव में विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। 

 गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत असंगी, वास्तु विहार, बाबाकुड़ी, कुलुपटगा, रायडीह बस्ती, शांतिनगर, मांझीटोला, सालडीह बस्ती, जयप्रकाश उद्यान और अन्य क्षेत्र में भी विशेष सावधानी बरने की जरूरत है।

जिला प्रशासन द्वारा लगातार नदी किनारे स्थित क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को सावधान किया जा रहा है। तथा बेसमेंट वाले भवनों में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।