राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा निशुल्क चाय, बिस्कुट और पानी का लगाए गए स्टॉल शिविर, डीएम-एसएसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
गया। गया शहर के चांद चौरा पीएनबी बैंक के सामने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा लगाए गए स्टॉल शिविर का गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा जिलाधिकारी-एसएसपी और नगर आयुक्त को विष्णु चरण चिन्ह, अंग वस्त्र और फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस शिविर के माध्यम से देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को निशुल्क चाय, बिस्कुट और पानी पिलाया जाएगा।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि पितृपक्ष एक महत्वपूर्ण हिन्दू धार्मिक अवधि है। जिसमें लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विभिन्न अनुष्ठान और पिंडदान करते हैं। इस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थलों पर आते हैं और इस पवित्र प्रक्रिया में भाग लेते हैं। ऐसे में लंबी यात्रा और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच, उनके लिए सरल और सहज चाय बिस्कुट और पानी की व्यवस्था होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नेतृत्व में यह कदम न केवल मानवता के प्रति एक महत्वपूर्ण सन्देश है, बल्कि यह श्रद्धालुओं के प्रति सच्ची सेवा और समर्पण को भी दर्शाता है। चाय, बिस्कुट और पानी का यह स्टाल यात्रियों को आराम और ताजगी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभाने में सहायता मिलेगी। इस तरह की सामाजिक पहलें समाज में सहानुभूति और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करती हैं और यह दिखाती हैं कि कठिन परिस्थितियों में भी एकजुटता और मदद की भावना कैसे महत्वपूर्ण होती है।
इस नेक कार्य के माध्यम से, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा मानवता की सेवा और श्रद्धालुओं की भलाई के प्रति अपने प्रति समर्पण को एक बार फिर साबित किया। मौके पर राणा रणजीत सिंह, डॉ जियाउद्दीन खान, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, इंदू प्रजापति, सुनील बंबईया वार्ड पार्षद सारिका वर्मा, संजू देवी, आशा देवी, पूजा देवी, हीरा यादव, दामोदर बाबा, कुन्दन सिंह, महेश यादव, बबलू गुप्ता, अभिषेक कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 18 2024, 15:39
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा निशुल्क चाय, बिस्कुट और पानी का लगाए गए स्टॉल शिविर|SB|