घरेलू कलह में एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश
रामगढ : रविवार रात्रि करीब दस बजे रामगढ़ थानांतर्गत अरगड़ा निवासी ममता देवी के शरीर में केरोसिन छिड़क कर पति ,सासू एवं ससुर के द्वारा आग लगाकर जान से मारने की कोशिश करने का आवेदन पीड़िता की माता ने रामगढ़ थाने को दिया जिसमे पीड़ित ममता देवी को 85% जल जाने के कारण रिम्स रेफर किया गया है।
अर्धजली हालत में हीं पीड़िता ममता देवी ने अपने बयान में कहा है की मेरा सास और ससुर हामेश मुझसे पैसे की मांग करते थे और मायके वालों से लाकर देने को कहते थे । इसी कारण हर दिन मेरे साथ मारपीट की जाती थी। रविवार को भी जब मेरा पति शराब पीकर आए तो मेरी सास ने उन्हें भड़कान शुरू किया जिस कारण मेरे पति ने मुझे घर के एक कमरे में ले जाकर मुझ पर केरोसिन तेल का कैनन उलट दिया मैं भागने की कोशिश की तो उसने दरवाजे का छीटकनी बंद कर आग लगा दी और आग जल्दी फैले इसलिए उसने पंखा भी चालू कर दिया जिसके कारण आग और तेजी से पकड़ा और मैं चिल्लाते हुए बेहोश हो गई।
जिसके बाद ससुराल वालों ने बिंझार स्थित एक प्राइवेट स्वास्तिक नसिंग होम में एडमिट करवाया जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात्रि में हीं रिम्स रेफर कर दिया लेकिन आरोपी पक्षों ने पीड़िता को ले जाने से इंकार कर दिया।
दोपहर बारह बजे तक पीडिता उसी नर्सिंग होम में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी जिसकी खबर सुनकर कैंट दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक सोनकर एवं भाजपा नेता सत्यजीत चौधरी ने हॉस्पिटल जाकर मामले की पूरी जानकारी लेते हुए पुलिस प्रशासन की मदद से मामले को शांत करवाते हुए पीड़िता को आगे के इलाज के लिए रिम्स जाने का इंतजाम करवाया साथ हीं पीड़िता के परिजन को थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाने को राजी करते हुए प्रशासन से बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही करने का अपील किया।
Sep 16 2024, 20:07