हज़ारीबाग़ में अत्यधिक वर्षा की संभावना, उपायुक्त ने जारी किए दिशा-निर्देश।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची की सूचना के अनुसार, झारखंड राज्य में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की सक्रियता के चलते लगातार भारी वर्षा की संभावना है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो सकता है। विशेष रूप से, अत्यधिक वर्षा के कारण सड़क जाम, कच्चे मकानों के गिरने, वज्रपात से जान-माल का नुकसान, और फसल क्षति जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, हजारीबाग ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित उपाय करने के लिए कहा है:-
राहत शिविरों की आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ, जिसमें शरण स्थल, भोजन, पानी, चिकित्सा सेवा, और शौचालय शामिल हैं।- शरण स्थलों का निर्धारण किया जाएगा, जैसे स्थानीय स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक केंद्र, और विवाह हॉल।- सूखे और कमजोर पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके।- सड़क और पुलों के ध्वस्त होने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि प्रभावित क्षेत्रों का आवागमन सुचारु रहे।- जल जमाव से होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मच्छरदानी वितरण, दवाईयों का वितरण, और सफाई अभियान शामिल होंगे।
प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी पारा मिलिट्री फोर्स जैसे सीआरपीएफ, बीएसएफ, और एनसीसी को तैयार रहने का निर्देश भी दिया है। सभी अंचल अधिकारियों को वर्षा की स्थिति और प्रभावित क्षेत्रों की नियमित रिपोर्ट अपर समाहर्ता को भेजने का निर्देश दिया गया है, ताकि प्रतिकूल परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
Sep 16 2024, 13:46