जिले एवं संबंधित प्रखंड के संकेतकों में संतृप्तता प्राप्त करने से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई
औरंगाबाद: आज दिनांक-14 सितंबर 2024 को श्री विनय कुमार (भा०प्र०से०), संयुक्त सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार-सह-केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी, आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ADP) औरंगाबाद के अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अन्तर्गत जिले एवं संबंधित प्रखंड के संकेतकों में संतृप्तता प्राप्त करने से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में मदनपुर एवं देव प्रखंड अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित संकेतकों में अपेक्षाकृत कम उपलब्धि पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उस संकेतक में सुधार करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर माह सितम्बर 2024 तक संतृप्तता प्राप्त करने हेतु निदेश दिया गया। इसके साथ ही नीति आयोग द्वारा निर्धारित कार्य योजना को शतप्रतिशत कार्यान्वित कराने हेतु निदेशित किया गया।
राष्ट्रीय पोषण जागरूकता एवं टीकाकरण हेतु विशेष अभियान के माध्यम से संतृप्तता प्राप्त करने हेतु निदेश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्गत करने के लक्ष्य को प्राप्त करने का निदेश दिया गया तथा जिन विभाग से संबंधित संकेतको में परिपूर्णता प्राप्त नहीं की जा सकी है उनमें विशेष कार्य योजना बनाकर संतृप्तता प्राप्त करने हेतु निदेश दिया गया तथा जिन सकेतकों में संतृप्तता प्राप्त हो चुकी है, उसे यथावत रखने हेतु निदेश दिया गया।
बैठक की उपस्थितिः-
जिला पदाधिकारी/सिविल सर्जन/उप विकास आयुक्त/जिला योजना पदाधिकारी/जिला शिक्षा पदाधिकारी / श्रीमती रत्ना प्रियदर्शिनी, वरीय उप समाहर्त्ता / निदेशक, डी०आर०डी०ए०/ सहायक योजना पदाधिकारी/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान / जिला पशुपालन पदाधिकारी/जिला कृषि पदाधिकारी/जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०) / सहायक निदेशक, रसायन, मिट्टी जांच प्रयोगशाला / कार्यपालक अभियंता, ग्रा० कार्य वि० कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर / प्रखंड विकास पदाधिकारी, मदनपुर, नवीनगर / डी०पी०एम०, हेल्थ / डी०पी०एम०, जीविका
Sep 15 2024, 20:08