औरंगाबाद शहर स्थित सरकारी क्वार्टर में विषैले सांप के काटने से एक किशोर समेत दो लोगों मौत
औरंगाबाद : शहर के सोन कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में आज गुरुवार को विषैले सांप के काटने से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में किशोर के साथ साथ एक महिला भी शामिल हैं। दोनों मृतक अगल बगल वाले क्वाटर में रहते थे। मृतक किशोर की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव निवासी सुभाष कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र कृष्ण वैभव के रूप में तथा मृत महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के इंद्री कला गांव निवासी गधेल राम की 26 वर्षीय पत्नी रबिता देवी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि आज गुरुवार की सुबह एक बजे रबिता को सर्प ने सोए अवस्था में गर्दन में डंस लिया। परिजन सांप को मारने का प्रयास करते उसी क्रम में दीवार में हुए डर से घुसकर सर्प ने दूसरे घर में सोए कृष्ण वैभव को डंस लिया। आनन फानन में परिजनों के द्वारा दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। मगर गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
रेफर होने के बाद गया पहुंचने से पहले किशोर ने दम तोड़ दिया जबकि रबिता के परिजन उसे झाड़फुंक के लिए ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। इधर एक ही दिन अगल बगल के क्वाटर में सर्पदंश से हुई दो लोगों की मौत से कॉलोनी में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Sep 12 2024, 20:09