/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png StreetBuzz बिहारवासियों को सौगात दिसम्बर महीने से शुरू होगी 44.6 किलोमीटर लंबा फोर लेन रोड, Sharwan Raj
बिहारवासियों को सौगात दिसम्बर महीने से शुरू होगी 44.6 किलोमीटर लंबा फोर लेन रोड,
बिहार दिन पर दिन इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. बिहार में कई सारे प्रोजेक्ट पर इस समय काम भी चल रही है. वहीँ इसी कड़ी में राजधानी पटना में दीदारगंज और ताजपुर सिक्स लेन पुल के के साथ-साथ एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बख्तियारपुर मोकामा 4 लेन रोड की काम चल रही है.और इस काम का लक्ष्य इस साल के आखिरी महीना यानी की दिसम्बर महीने तक का रखा गया है. वहीँ इसका निरिक्षण डीएम ने भी किया है. और इस बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन रोड की बात अक्रें तो यह सड़क की लम्बाई लगभग 45 किलोमीटर लम्बा होने वाली है.और इस प्रोजेक्ट में जो कम बचा हुआ है वो है करनौती में कुछ काम बचा हुआ है बाकी बिहाऋ बीघा में टोल प्लाजा का कुछ कार्य अधुरा है जिसे पूरा करने की कार्य तेजी से की जा रही है.
वहीँ इस काम के बारे में आपको बता दूँ की इसका जमीन अधिग्रहण २०१३ में ही शुरू किया गया था.वहीँ यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण एजेंसी को इसका जिम्मेदारी 837 करोड़ रूपये में दी गई. और इस काम में लगातार देरी होती गई समय आगे बढ़ता गया और आखिरी में अब बताया जा रहा है की यह इस साल यानी की 2024 के आखिरी महीने में इसे पूरा किया जाएगा.
राहुल गांधी का विदेश में आंतरिक मामलों पर बयान देना देशद्रोह की श्रेणी में आता है- ऋतुराज सिन्हा


पटना.. सितम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा ने विदेश में दिए राहुल गांधी के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमे उन्होंने अमेरिका में जाकर भारत में हुए लोकसभा चुनाव या अन्य आंतरिक मामलों पर सवाल उठाया है। श्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी जी की आदत बन गई है कि जब भी विदेश जायेंगे तो, देश की निंदा करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आपको इतना भी ज्ञान नहीं है कि कब कहा और क्या बोलना और करना चाहिए तो कम से कम अपने पिता स्व. राजीव गांधी से सीखते। कैसे वे पक्ष और विपक्ष के लोगो का सम्मान देते थे। विपक्ष में रहते हुए अटल जी को विदेश में देश के प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेवारी देते थे। पर लगता है कि आपने सही ढंग से कोचिंग नही ली है। तभी तो अहंकार में रहकर जाने अंजाने देश के मान सम्मान को बार बार विदेश जाकर तार तार कर रहे है । राहुल जी इससे आप देश की जनता के नजर में हितैषी नही बल्कि देशद्रोही बन रहे है । 

श्री सिन्हा ने आज से शुरू हुईं तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि तेजस्वी जी जनता से रूबरू हो रहे है, उन्हे होना भी चाहिए पर उन्हें जनता को यह भी बताना चाहिए कि वे उनके साथ खड़े है जो अपने देश का अपमान विदेशो में जाकर कर रहे है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अमेरिका या किसी अन्य विदेश यात्रा पर जाते है तो हर भारतवासी का सीना 56 इंच का हो जाता है वही, दूसरी तरफ राहुल जी जब जब विदेश जाते है तो अपनी बयानबाजी से देशवासियों के सर को झुकाने का काम करते है। इसलिए सावधान हो जाइए क्योंकि इस देश की जनता को बहुत अच्छी तरह पता है कि उन्हें किसकी बात सुनकर किसका साथ देना है।