जिला राजद महिला प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न
वर्तमान में सबसे पहले सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की जरूरत है:अनवरी खातून
![]()
धनबाद:जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ट द्वारा बुधवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन धनबाद में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अनवरी खातून एवं संचालन राजद के प्रदेश महासचिव उदय शर्मा ने की।सर्वप्रथम समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के संस्थापक सदस्य सुनील सिंह ने पार्टी का झंडात्तोलन किया। पूर्व जैक पार्षद ज्ञानेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।मौके पर सुनील सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।उन्होंने कहा कि भाजपा देश के आपसी सौहार्द बिगाड़ रही है।सरकार कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र को निजीकरण कर रही है।समारोह में राजनीतिक,आर्थिक, महिला सशक्तिकरण नीति एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन में धनबाद जिले के धनबाद,झरिया,सिन्दरी एवं निरसा विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशी देने का प्रस्ताव पारित किए गए।सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष अनवरी खातुन ने कहा कि पांच प्रस्ताव महत्वपूर्ण है क्योंकि देश अहंकार के गर्त में डूब चुकी है। देश की स्थिति गंभीर है पाँच छः दशकों में बेरोजगारी शीर्ष पर पहुंच चुकी है लेकिन केंद्र सरकार के पास बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई कार्य योजना नहीं है । जब बेरोजगारी की कोई बात करता है तो सरकार बुलडोजर और हिजाब की बात करती है आज सबसे पहले सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम किए जाने की जरूरत है प्रदेश महासचिव उदय शर्मा ने कहा कि देश में बदलाव की जरूरत थी जिसकी शुरुआत हो चुकी है
समारोह को मुख्य रूप से जैक पार्षद ज्ञानेश्वर सिंह राजद के प्रदेश महासचिव उदय शर्मा राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव मो. मंसूर आलम मुमताज कुरैशी मो. गुलाम समदानी हातिम अंसारी उमा कुमारी रामगढ़ जिलाध्यक्ष सुषमा देवी बब्लू चन्द्रवंशी प्रदीप पाल शांति देवी मनोज रवानी महेन्द्र यादव अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद रामउग्रह शर्मा चानू कुमारी रुखशाना खानुन के अलावे दर्जनो लोगो ने सम्बोधित किया ।
Sep 11 2024, 18:09