केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल शर्मा पहुंचे पटना, राहुल गांधी के बयान को लेकर कही यह बड़ी बात
पटना : केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल शर्मा आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के अमेरिका मे दिए बयान को लेकर बड़ी बात कही।
उन्होंने कहा कि देश भर मे बीजेपी के सदस्य्ता अभियान के तहत वह बिहार पहुँचे है
वहीं बीएल शर्मा ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे बीजेपी का सदस्य्ता अभियान चल रहा है।
वही राहुल गांधी के द्वारा दिए जा रहे बयानों पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों को कांग्रेस गंभीरता से नहीं लेती है। और जिस तरह से विदेश में जाकर देश को अपमान करने का काम कर रहे हैं यह कहीं से भी ठीक नहीं है।
कहा कि राहुल गांधी के बयानों से लगता है कि उन्होंने भारत जोरो यात्रा नहीं है बल्कि भारत को तोड़ने का काम किया था।
कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि एक समय कश्मीर के लाल चौक पर जाने से डर लगता था। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल शर्मा ने कहा
कि सही बात है एक समय लाल चौक पर जाने से डर लगता था। कश्मीर के हालात ठीक नहीं थे, लेकिन अब जबकि केंद्र में सरकार बनी है और धारा 370 हटा है तो लाल चौक पर भी झंडा फहराये जाते हैं और डल झील में भी तिरंगा यात्रा निकाला जाता है
लालू प्रसाद यादव के द्वारा यह कहने की केंद्र में अधिक दिनों तक बीजेपी नहीं रहेगी। इस पर बीएल शर्मा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एक हंसाने वाले नेता है। गंभीर नेता नहीं है।
राज्य और देश मे NDA की सरकार अच्छे से चल रही है।
पटना से मनीष प्रसाद
Sep 11 2024, 14:21