*धनबाद शहरी क्षेत्र में खुलेंगे और 10 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर*
धनबाद: धनबाद के शहरी क्षेत्रों में और 10 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. शहर में पहले से 30 आयुष्मान आरोग्य सेंटर चल रहे हैं.
इसके साथ ही आरोग्य मंदिरों में 14 प्रकार की पैथोलॉजी जांच नि:शुल्क की जाएगी. इसके अलावा यहां आने वाले मरीजों को 102 प्रकार की दवा भी नि:शुल्क दी जाएगी. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जो 14 फ्री टेस्ट होंगे, उसमें गर्भावस्था, यूरिन, मधुमेह, मलेरिया, एचआईवी, डेंगू, विजुअल इंफेक्शन, नमक में आयोडीन जांच, पानी में मल प्रदूषण व क्लोरिनेशन, हेपेटाइटिस बी, फाइलेरिया, बलगम आदि की जांच शामिल हैं. इसके अलावा यहां नि:शुल्क नियमित योग क्लास भी शुरू की गई है.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एक एमबीबीएस डॉक्टर और एक नर्स की तैनाती की जाएगी. इनमें सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ओपीडी सेवा दी जाएगी. ज्ञात हो कि धनबाद जिले में कुल 170 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए गए हैं. इनमें 140 ग्रामीण क्षेत्रों में और 30 केंद्र शहरी क्षेत्र में संचालित हैं.










धनबाद। मैथन स्थित डीवीसी चेयरमैन गेस्ट हाऊस में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे। बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
धनबाद। कोलकाता की घटना को लेकर धनबाद में लगातार प्रोटेस्ट मार्च जारी है। मंगलवार को भी छात्र - छात्राएं, गृहणी सड़क पर उतर कर वी वांट जस्टिस का नारा दिया।
धनबाद। कोलकाता की घटना को लेकर धनबाद में लगातार प्रोटेस्ट मार्च जारी है। मंगलवार को भी छात्र - छात्राएं, गृहणी सड़क पर उतर कर वी वांट जस्टिस का नारा दिया।
Sep 11 2024, 11:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k