13 सितंबर को जॉब कैंप का होगा आयोजन, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
बेगूसराय : प्रदेश का श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के माध्यम से जॉब कैंप आयोजित कर रहा है। शिक्षित बेरोजगारों को लगातार विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर जिले मे 13 सितंबर को जॉब कैंप के माध्यम से 30 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
बहाली लास्ट माइल एजेंट और फील्ड एग्जीक्यूटिव के पद पर होगी। सैलरी 10,000 से 18,000 तक दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सुविधा भी मिलेगी।
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि पनहांस चौक के समीप आईटीआई कैंपस में स्थित संयुक्त श्रम भवन के जिला नियोजनालय में जॉब कैंप लगेगा।
13 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए डेलीवरी लिमिटेड कंपनी जॉब कैंप का आयोजन करेगी। इसमें मैट्रिक पास 18 से 45 साल उम्र के लिए लास्ट माइल एजेंट के 25 पद पर बहाली की जाएगी। इसके लिए सैलरी 10,000 से 18,000 और मेडिकल सुविधा दी जाएगी। जॉब लोकेशन बेगूसराय, मंझौल, बरौनी, बछवाड़ा, साहेबपुर कमाल और महेशखूंट है।
मैट्रिक पास 18 से 45 साल के 5 लोगों को फील्ड एग्जीक्यूटिव के पद पर बहाल किया जाएगा। इसके लिए सैलरी 11,000 से 18,000 के अलावा पीएफ, ईएसआई, मोबाइल बिल और इंसेंटिव दिया जाएगा। जॉब लोकेशन बेगूसराय और बरौनी है।
एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर निबंधित लोग ही इसमें भाग ले सकते हैं।
जॉब कैंप में बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, बाइक, स्मार्ट फोन, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और दो रंगीन फोटो लेकर आना होगा।
सूचना सभी सरकारी और प्राइवेट आईटीआई, कुशल युवा कार्यक्रम, डोमेन स्केलिंग सेंटर, पीएमकेके सेंटर, जीविका, जिला कौशल प्रबंधन व जिला कौशल विशेषज्ञ को भी दिया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 10 2024, 19:54