हजारीबाग में जनजातीय छात्रावासों का निरीक्षण किया गया।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग:- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती डॉ आशा लकड़ा ने आज हजारीबाग जिले में संचालित बालक और बालिका छात्रावासों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं, साथ ही छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाओं जैसे कमरों, शौचालयों, रसोईघर और लाइब्रेरी का जायजा लिया।इसके बाद, उन्होंने हजारीबाग समाहरणालय में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें आयोग की शक्तियों और झारखंड के अनुसूचित जनजातियों के उत्थान के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई।
डॉ लकड़ा ने बताया कि आयोग आदिवासी हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और सभी जिलों में भ्रमण कर संबंधित योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है।
बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने आयोग के कार्यों की प्रभावशीलता पर भी विचार विमर्श किया।
Sep 09 2024, 20:38