उद्योग विभाग बिहार मे बड़े बदलाव लाने की ओर अग्रसर है : नितीश मिश्रा
पटना : आज राजधानी पटना स्थित सूचना भवन मे उद्योग विभाग की प्रेस वार्ता की गयी। जिसमे मंत्री नितीश मिश्रा सहित तमाम बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री नितीश मिश्रा ने कहा कि उद्योग विभाग बिहार मे बड़े बदलाव लाने की ओर अग्रसर है। उद्योग जगत मे बिहार की अलग पहचान बनेगी।
उन्होंने कहा कि 2023-24 से 2025 तक उद्योग विभाग ने योजनाओं के जरिए 1लाख 40 हजार 571 लोगो को डायरेक्ट रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा गया मे राज्य का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप होगा।10 राज्यों से सीधा गया का इंडस्ट्रील एरिया जुड़ेगा। बिहार सरकार ने 1700 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है।10 लाख लोगो को डायरेक्ट और 20 लाख लोगो को इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा।केंद्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए 28 हजार करोड़ रूपए खर्च करेंगी।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बेतिया और बक्सर मे केंद्र सरकार ने स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनाने की दी मंजूरी है।मंत्री ने कहा 7 जिलों मे कोई इंडस्ट्रीयल एरिया है और विभाग जल्द इन जिलों डेवलप करेगा इंडस्ट्रीयल एरिया।वर्तमान के सभी इंडस्ट्रीयल एरिया काभि विस्तार किया जायेगा।101 अनुमंडल मे एक एक उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना होगी।
बिहार मे एक्सपोर्ट सुविधा के लिए जल्द ड्राईपोर्ट भी बनेगा इन्वेस्टमेंट कर चुके उद्यमियों की परेशानी दूर करने के लिए ऑनलाइन ग्रिवांस पोर्टल की व्यवस्था होगी। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा बिहार मे 50 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर काम शुरू हो चुका है।278 कम्पनियो ने किया निवेश के लिए MOU पर साइन किया था।236 कम्पनियो ने बिहार निवेश शुरू किया है।36 हजार करोड़ का निवेश शुरू हो चुका है। 132 कम्पनियो ने प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
मंत्री ने कहा बिहार मे बायोगैस की इकाई भी स्थापित होगी।उद्योग विभाग मुंबई मे बिजनेस सब्मित् का आयोजन करेगा। 13 सितंबर को समिट मे केंद्रीय मंत्री गोयल समिट मे शामिल होगे बिहार के डिप्टी CM उद्योग मंत्री भी शामिल होंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Sep 09 2024, 19:44