पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सदर अस्पताल से फरार हुए कैदी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार*l
औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रविवार को सदर अस्पताल से फरार हुए कैदी को एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन एवं जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया है। बरामद किया गया कैदी नीरज कुमार दाउदनगर थाना क्षेत्र के करमाही गांव का निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र है। पुलिस ने उसे ओबरा थाना के तेजपुर गांव से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि जम्होर थाना की पुलिस ने रविवार को अनैतिक दुर्व्यपार(निवारण) अधिनियम 1956 के तहत नीरज कुमार को जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी स्थित एक होटल से एक और युवक एवं दो युवतियों के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में होटल संचालक की भी भूमिका को देखते हुए उसे भी गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया था। लेकिन मेडिकल जांच के दौरान नीरज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसकी सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और उस तक पहुंचने में पुलिस कामयाब हुई।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है नीरज इमरजेंसी वार्ड के दरवाजे पर खड़ा है और वह उजले रंग के गमछे से अपने सर को ढक रखा है। अचानक एक चकमा देकर भाग निकला उसके साथ रहा एक और कैदी जो काले रंग का शर्ट पहने हुए था उसने भी भागने की कोशिश की।परंतु पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। लेकिन नीरज को पकड़ने में उस वक्त कामयाबी नहीं मिली।
इधर नीरज के फरार होते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जम्होर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की और उसे दबोच लिया। नीरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Sep 09 2024, 18:32