एनडीए में आपसी तालमेल को बेहतर बनाने के लिए बनाई जाएगी ऑर्डिनेशन कमिटी
पटना : एनडीए में शामिल सभी पार्टिओं के बीच बेहतर तालमेल बने इसे लेकर ऑर्डिनेशन कमिटि बनाई जाएगी। इस बात की जानकारी आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दी है।
दरअसल आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। जहां दोनो के बीच बंद कमरे मे तकरीबन आधे घंटे तक बातचीत हुई।
बातचीत के बाहर निकले दोनो नेताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता बूथ लेबल तक कैसे बेहतर आपसी तालमेल बिठा कर काम करे इसकी चर्चा हुई है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि जल्द ही बिहार में आयोग और बोर्ड बनेगा। साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की बात भी की। उन्होंने कहा कि मंत्री मंडल विस्तार की घोषणा भी कभी भी हो सकती है।
वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए में आपसी तालमेल बेहतर कैसे हो इसे लेकर बहुत जल्द ही ऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी। इसकी चर्चा भी हुई है और आगे भी होगी।
पटना से मनीष प्रसाद
Sep 09 2024, 18:24