पटना मे बीजेपी नेता की हत्या पर सियासत : विपक्ष ने सरकार से किया सवाल, मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया यह जवाब
पटना : आज सुबह राजधानी पटना के पटना सिटी में बीजेपी के नेता की हत्या हो गई। उसके बाद राजनीति गर्म है। जहां विपक्ष सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है और यह कह रही है कि इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और बिहार की स्थिति दिन पर दिन खराबहोते जा रही है।
वहीं विपक्ष के सवाल पर सत्ता पक्ष ने पलटवार किया है। विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह जो घटना हुई है काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि हमारी बात पुलिस के बड़े अधिकारी से हुई है और एक अपराधी चिन्हित भी हो गया है। हमारी सरकार की यह सोच है की कोई अपराधिक घटना ना घटे। लेकिन अपराध होता है तो अपराधी को सजा किसी भी हाल में मिलेगी यह सरकार की स्पष्ट सोच है।
वही मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर विपक्ष अपने अपराधियों को समझा दे कि वह अपराध न करें तो हमारी 70% अपराध बिहार से कम हो जाएगा। तब हम लोग को मात्र 30 परसेंट ही मेहनत करना पड़ेगा। क्योंकि जहां भी अपराध बिहार में हो रहा है वहां विपक्ष के लोग किसी न किसी रूप में शामिल होते हैं।
वही कल से तेजस्वी यादव बिहार के यात्रा पर निकल रहे हैं उस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब उनके पास कोई काम बचा नहीं है। इसलिए थोड़ा उन्हें घूम फिर लेने दीजिए ताकि उनका माइंड फ्रेश हो जाएगा। फिर जब वह वापस आएंगे तो कुछ नेता गिरी का काम करेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Sep 09 2024, 16:28