पीएलएफआई उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा के नाम पर जमीन कारोबारी,बिल्डर और अन्य व्यवसायी से मांगा जा रहा है लेवी
रांची : राजधानी रांची में पीएलएफआई उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा के नाम पर जमीन कारोबारी,बिल्डर और अन्य व्यवसायियों से लेवी की मांग की जा रही है। जिससे व्यवसाईयों में खौफ का माहौल है।
हालांकि इन मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज कर एसआईटी का गठन कर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। पुलिस के इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि लेवी मांगने के लिए जिन नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वह असम और बंगाल के हैं।
जिसे फेक आइडेंटिटी के माध्यम से हासिल किया गया है।इसकी जांच के लिए पुलिस टीम बाहर भी गई है।पीएलएफआई उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि पीएलएफआई मारता हुआ संगठन है।
फिर से यह एक्टिव होने का प्रयास कर रहा हैं। लेकिन इनके खिलाफ गुमला,खूंटी और रांची में टारगेटेड ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस इनके खिलाफ इश्तहार और कुर्की की भी कार्यवाई करेगी।
Sep 09 2024, 14:28