/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा saraikela
सरायकेला : सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा


योजनाओं के प्रति जागरूक करने तथा योजनाबद्ध तरीके से लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश...

सरायकेला:-उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारदियर की अध्यक्षता में आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों, निष्पादन तथा लंबित मामलों के ससमय निष्पादन को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आहूत किया गया।

 इस दौरान विभिन्न पंचायतो में आयोजित शिविरों में अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फुलेबाई किशोरी समृद्धि योजना, राशन कार्ड, KCC समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों एवं अब तक निष्पादित किए गए आवेदनों की समीक्षा के क्रम में विभिन्न माध्यम से लोगों को शिविरों तथा योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं योजनाबद्ध तरीके से लाभुकों को लाभ देने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 समीक्षा के क्रम में उन्होंने कम डिस्पोज़ल वाले प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों से कम निष्पादन के कारणों से अवगत हो कार्य योजना निर्धारित कर लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

इस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा जिन मुख्य योजनाओं को चिन्हित किया गया है, उनमे सभी अधिकारियों का यह दायित्व है कि उन सभी योजनाओं में शत प्रतिशत योग्य लाभुक योजना का लाभ लें। उन्होंने कहा कि आमजनों को सरकार की सभी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखें। 

कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायतों में आयोजित हुए शिविरों में आने वाले सभी लोगों के मामलों को पूरी गंभीरता से लें एवं यथासंभव ऑन द स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित करें।

बैठक में निदेशक डी.आर.डी.ए श्री अजय कुमार तिर्की, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

पीएलएफआई उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा के नाम पर जमीन कारोबारी,बिल्डर और अन्य व्यवसायी से मांगा जा रहा है लेवी


रांची : राजधानी रांची में पीएलएफआई उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा के नाम पर जमीन कारोबारी,बिल्डर और अन्य व्यवसायियों से लेवी की मांग की जा रही है। जिससे व्यवसाईयों में खौफ का माहौल है। 

हालांकि इन मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज कर एसआईटी का गठन कर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। पुलिस के इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि लेवी मांगने के लिए जिन नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वह असम और बंगाल के हैं। 

जिसे फेक आइडेंटिटी के माध्यम से हासिल किया गया है।इसकी जांच के लिए पुलिस टीम बाहर भी गई है।पीएलएफआई उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि पीएलएफआई मारता हुआ संगठन है।

 फिर से यह एक्टिव होने का प्रयास कर रहा हैं। लेकिन इनके खिलाफ गुमला,खूंटी और रांची में टारगेटेड ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस इनके खिलाफ इश्तहार और कुर्की की भी कार्यवाई करेगी।

सरायकेला : विधायक सविता महतो के पहल पर कुकड़ू अंचल कार्यालय में तीन दिवसीय लगेगा रैयतो के भूमी मुआवजा भुगतान शिविर

भू अर्जन शाखा सरायकेला खरसावां के द्वारा विधायक सविता महतो के पहल पर तीन दिवसीय कुकड़ू अंचल कार्यालय में रैयतो के भूमी मुआवजा भुगतान शिविर का आयोजन होगा। 

आदरडीह एन एच 32 से मिलन चौक तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु कुकड़ू अंचलाअंतर्गत अंतर्गत मौजा चुनचुड़ीया, पारगामा, कुदा, काड़का, सिंधुरपुर, हाईतिरुल, सीसी,बड़ा लापांग, सिरकाडीह, कुकड़ू एवं डाटम का रैयतो के भूमी मुआवजा भुगतान शिविर का आयोजन होगा।

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर की गई ग्राम सभा,

सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल पुराना पेट्रोलपंप, उगडीह स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा हेतु ग्राम सभा की बैठक की गयी। 

बैठक में ग्रामीणों के अलावे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में श्रीराम सनातन समिति के अध्यक्ष आकाश महतो उपस्थित थे। बैठक में श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी, उगडीह का पुर्नगठन किया गया। 

बैठक में सर्वसहमति से सरंक्षक राकेश वर्मा एवं आकाश महतो, अध्यक्ष कार्तिक सिंह, उपाध्यक्ष नवीन महंती, विद्याधर गोप, महासचिव अक्षय महतो, सचिव रोहित सिंह सरदार, सह सचिव अभिषेक राम उर्फ जयसूर्या , महामंत्री अनुपम बनर्जी, मंत्री ईश्वर सिंह, सोनू कुमार राम, कोषाध्यक्ष कुमार नीलेश, मीडिया प्रभारी आदित्य बनर्जी, सोशल मीडिया प्रभारी शशि मिश्रा, कार्यसमिति सदस्य नंदलाल दंडपात, मकर ध्वज महतो, रोहित तिवारी, मन्तोश गोप, अमन महतो, सोरेन गोप, विशेश्वर सिंह सरदार, द्वारिका सिंह सरदार, बीरबल सिंह, समिर मोदक, छोटू मोदक 

साथ ही अभिभावक मंडली में धनंजय प्रसाद सिंह, जगदेव राम, अजय प्रधान, निरंजन बनर्जी को बनाया गया। 

कमिटी पुनर्गठन के बाद दुर्गा पूजा की तैयारी पर चर्चा किया गया।

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर की गई ग्राम सभा,


सुखराम सोरेन मिले जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन से,क्षेत्र की समस्या को लेकर हुई बात


सरायकेला : आज जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन से स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के संस्थापक सह झारखंड आंदोलनकारी सुखराम हेम्ब्रम मुलाकात की इस दौरान मंत्री को सुखराम हेम्ब्रम ने विस्थापित की विभिन्न समस्यायों को लेकर अवगत कराया, 

इस दौरान सुखराम हेम्ब्रम ने झारखंड के जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन को एक मांग पत्र भी सौंपा।मांग पत्र के माध्यम से उन्होने विस्थापित के बकाया मुआवजा राशि 102 करोड़ रूपए की भूगतान करने की मांग की। उन्होने मंत्री रामदास सोरेन को विस्थापित के समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि बिना पेमेंट किए बिना डैम के पानी से डूबे क्षेत्र के लोगों को डुबाया जा रहा है। 

जब तक पुरा भूगतान नही हो जाता है डैम का जल स्तर को 179मीटर से कम जलस्तर रखने की मांग की। मंत्री ने आश्वास्त किया जल्द ही विस्थापितों की मांग को पूरा किया जाएगा। 

इस मौके पर माणिक मंडल, गनो कैबर्त,मनोहर कैबर्त,महितोष गोप,मधु गोप उपस्थित थे।

झारखंडी एकता और हितों के खिलाफ काम करने वाले दलों को हराया जाएगा

सराईकेला;;चांडिल अनुमंडल क्षेत्र विभिन्न सामाजिक, जन संगठनों और कार्यकर्ताओं की एक व्यापक बैठक आज, रविवार को चौका पंचायत भवन में हुई, जिसमें आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र रणनीतियों पर विशद चर्चा की गई। साथ ही आगामी १० सितंबर को राजभवन, रांची में विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित धरना कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में क्षेत्र से लोगों की भागीदारी हो, इस पर सहमति बनी।

बैठक में विषय प्रवेश वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द अंजुम ने किया और जन मुद्दों तथा विभिन्न मांगों को लेकर मजबूती से कैसे आवाज़ बुलंद की जाय, इसका रोड मैप तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक में शामिल वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार लगातार अपदस्थ करने का प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया


सरायकेला : पुरुलिया जिला के अंतर्गत मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर और पुरुलिया चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने संयुक्त रूप से रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

 इस अवसर पर पुरुलिया शहर के श्याम धर्मशाला में हृदय रोग, हड्डी रोग, पल्मोनोलॉजी, किडनी, सामान्य चिकित्सा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 11 बजे शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। 

शिविर में दुर्गापुर मिशन अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने भाग लिया। पुरुलिया जिले के विभिन्न हिस्सों से कई मरीज चिकित्सा सेवाओं के लिए शिविर में आए।

दलमा ईको सेंसिटिव जोन: ग्रामीणों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज उठाई


सरायकेला :- दलमा ईकों संसेंटिव जोन के वन मंत्रालय की आदे‌शानुसार असंविधानिक तरीका से ग्रामों की जारी की गई है। इस नोटिस के संदर्भ में दलमा रेंज प‌धिकारी द्वारा विस्थापित करने को नोटिस में के विरूद्ध में दलमा के तराई में बसे ग्रामीणों एवम् विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा राज्य व विभाग के विरोध में जनाको रैली एवम् जुलूस प्रदर्शन इर्द-मिद ग्रामों 1 व केन्द्र सरकार एवम् वन, द्वारा संविधानिक तरीका से स्थानीय निषा प्रशासन के माध्यम से राज्य व केन्द्र सरकार और वन मंत्रालय के नाम लिखित मांग पत्र जाती सौंपी गई। 

अगर फिर भी इस देश के महान लोकतंत्रिक को पहब- है- तो पुनः आजादी के पूर्व की तरह आर-पार की अन्दोलन करने की ठान ली - गई है। इस विषय के संदर्भ में अकिस भारतीय आदिवासी-भूलवासी रक्षा मोची केन्द्रीय कमिटी छ्‌वारा दिनांक ०८/09/2024 को प्रधान कार्यालय पिन्ड्राबेड़ा, कान्द्रा के प्रांगण में के अध्यक्ष यह आरखण्ड अन्दोलनकारी भी संग्राम मार्डी की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। 

बैठक में विस्तार पूर्वक चचर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि राज्य व केन्द्र सूरकर वृवारा झारखण्ड प्रदेश के सुक्काटी (Domecil) आदिवासी-भूषवासी के मौलिक अधिकारों जल, जंगष, जगीन को असैंविधानिक तरीका से सुनियोजित पणयंत्र रचकार बेदखल विकलर की गति एवम् लोकतंत्र में हत्या की तरह समझी व विना करने की सषिश रची गई है। जाती है। 

पूरी दुनिया जानती है कि आदिवासी-भूलवासी अपना सम्प्रभुता जल, जंगल, अमीन की हमारी वर्ष पूर्व से रक्षा करने में कितनी अध्म भूमिका है कौन नहीं जानता और आदिवासी भूषवासियों का अस्तित्व प्राकृतिक संस्कृतिक धरोहर है। 

इसे छेड़-छाड़ करना किसी भी स्तर से वर्दस्त नहीं की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर राज्य व केन्द्र सरकार आदिवासी-मुषवासी की धरोहर को रक्षा की पहल एवम् दलगा को उको कैसेंटिव जोन नीति को रह नहीं की जाती है- तो मोची भी आपके साथ अन्दोलन करने के लिए तैयार है।

① शिवनाथ बेसरा 2 (

) कालीपद सिंह सरकार 3.

लखीराम हाँसदा सुराई केसरा

लखीन्द्र हाँसका

सुनील

माडी

कुशब

अन्य काफी

कालीचरण हैं। सका संख्याथों

दुवराज हाँसदा

विश्वजीत मुहतो

भवदीय 06-09-2024

भारखण्ड अन्दोलनकारी सह अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी-भूषवासी रक्षा मोची

सरायकेला : न्यू डिस्को क्लब के भव्य श्री गणेश पूजा पंडाल का जियाडा प्रबंध निदेशक ने किया उद्घाटन


सरायकेला : न्यू डिस्को क्लब, रोड नंबर- 15+16+ 20 द्वारा आयोजित श्री श्री गणेश पूजा के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि जियाडा के प्रबंध निदेशक श्री प्रेम रंजन ने फीता काटकर किया. इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक ने भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की एवं झारखंडवासियों के लिए सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का वरदान मांगा. 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, युवा उद्यमी सह समाजसेवी अरविंद तिवारी, आयकर निरीक्षक संतोष कुमार चौबे, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन ने अपने संबोधन में भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ माता-पिता की सेवा तन मन धन से करने का आज के पीढ़ी के युवाओं से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और यह हमें समाज में शांति सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने का मार्ग प्रशस्त करता है.

 उन्होंने कहा कि श्री गणेश भगवान की पूजा राष्ट्रीय आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ा हुआ है.

उद्घाटन समारोह के मौके परआदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि दुनिया की सबसे पहली सर्जरी भगवान गणेश के सिर की हुई थी और वह सफल सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने माता पार्वती और पिता शिव को अपने जीवन में सर्वोच्च स्थान दिया। ठीक उसी प्रकार युवाओं को भी माता- पिता के प्रति समर्पित भाव रखना चाहिए तभी उनका जीवन सार्थक है.

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा वार्ड

नंबर- 32 अंतर्गत मार्ग संख्या- 15, मार्ग संख्या- 19, मार्ग संख्या- 21 में पाइप लाइन सहित डीप बोरिंग को स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा दो हाई मास्ट लाइट भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वरिष्ठ नागरिकों के लिए वार्ड में एक मनोरंजन केंद्र स्थापित कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।न्यू डिस्को क्लब के अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि कल 7 सितंबर को श्री श्री गणेश पूजा का शुभारंभ होगा। उन्होंने बतलाया कि करीब 1.5 लाख की लागत से सिंह इवेंट द्वारा काल्पनिक मंदिर की आकृति का भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बतलाया कि प्रसिद्ध मूर्तिकार झंटू दा द्वारा सिंहासन पर बैठे हुए श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। लाइटिंग की व्यवस्था शिवा डीजे आदित्यपुर ने की है.

न्यू डिस्को क्लब द्वारा यह बतलाया गया कि 7 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले श्री श्री गणेश पूजा के दौरान जागरण, डांस प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही न्यू डिस्को क्लब द्वारा 10 सितंबर (मंगलवार) को महाभोग का भी आयोजन किया गया है.