अब घर बैठे लोगों को मिलेगी पशु चिकित्सा की सुविधा, सीएम नीतीश कुमार ने 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई एवं कॉल सेंटर का किया लोकार्पण
पटना : बिहार के पशु पालको के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें घर बैठे अपने पशुओं की चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई एवं कॉल सेंटर का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया। मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य मंत्री आवास से ही इसका लोकार्पण और शुभारंभ किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 38 जिले के लिए पशु चिकित्सा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और साथ ही साथ बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद थे।
इस पशु चिकित्सा वन में सभी तरह के आधुनिक इलाज के समान मौजूद रहेंगे, ताकि लोगों को अपने घर बैठे हैं पशु चिकित्सा के सारी सुविधा उपलब्ध हो सके।
पटना से मनीष प्रसाद
Sep 09 2024, 14:21