इचाक प्रखंड में जेबीकेएसएस कार्यशाला: बूथ स्तर पर युवा समिति निर्माण का लिया गया संकल्प।
रिपोर्टर पिंटू कुमार।
हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के चंदा गांव के हनुमान मंदिर प्रांगण में जेबीकेएसएस के प्रखंड स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष और संचालक रंजीत कुमार ने की।
कार्यशाला में प्रखंड के 19 पंचायत के अध्यक्षों ने भाग लिया। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने बताया कि उनका पहला लक्ष्य बूथ स्तर पर समिति बनाना है। उन्होंने कहा, "जब बूथ स्तर की समिति तैयार हो जाएगी, तब हम जयराम जी का सभा ऐतिहासिक बना पाएंगे।"कार्यक्रम में आए अतिथियों ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जैसे बरकट्ठा, चालाकुशा, जयनगर, चंदवारा, टाटीझरिया और दारु से50,000 से अधिक लोगों को जुटाने की योजना बनाई। इस उद्देश्य के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
प्रखंड अध्यक्ष राकेश मेहता ने सभी पंचायत के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि हर बूथ पर11 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तीन से चार दिन के भीतर बुथ लिस्ट तैयार कर केंद्र को सौंपा जाएगा।कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के अध्यक्षों में सुनील वैध, दीपक कुमार, मंटु कुमार, अजीत कुमार, आकाश कुमार, शुभम कुमार, मुरलीधर मेहता, प्रमोद कुमार, पप्पु कुमार दास, रविशंकर यादव, वकील महतो, मदन कुमार, अरुण कुमार मेहता, विकास पासवान, अखिलेश कुमार और हिमांशु मेहता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
Sep 09 2024, 12:30