पटना में यातायात की समस्या का समाधान: एलिवेटेड सड़क परियोजना को मिली स्वीकृति
पटना के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है! पटना के अनिशाबाद से गुरुद्वारा मोड़ तक लगभग 13 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाने की परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना के लिए 2007 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण से पटना के लोगों को यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। अभी तक, एनएच-30 पर दिनभर जाम की स्थिति रहती है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है। लेकिन इस एलिवेटेड सड़क के बनने से अब बस, ट्रक, कार और अन्य भारी वाहन सीधे एलिवेटेड सड़क से होते हुए टोल टैक्स पार कर के फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा आदि के लिए निकल जाएंगे, और नीचे का ट्रेफिक जाम समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा, सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि एनएच - 83 और एनएच-30 (पुनपुन से दीदारगंज) को वर्तमान पुनपुन सुरक्षा बांध पथ को विस्तारीकरण कर के जोड़ दिया जाए। इससे पटना के रिंग रोड का काम होगा और पटना शहर में वाहनों के आने पर बहुत कमी आएगी।
Sep 07 2024, 17:11