हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ में 5 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बीते दो दिनों में दिल्ली यात्रा के बाद रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखी।
शुक्रवार को रामगढ़ शहर के बिजुलिया तालाब रोड स्थित अशेश्वर ब्रह्मऋषि धर्मशाला के उन्नयन कार्य का शिलान्यास करते हुए सांसद ने वार्ड संख्या08 में पटेल धर्मशाला में विवाह भवन निर्माण का भी शिलान्यास किया।
दोनों परियोजनाएं सांसद मद से10-10 लाख रुपये की राशि में पूरी की जाएंगी।इस मौके पर ब्रह्मऋषि परिषद् ट्रस्ट, रामगढ़ एवं पटेल सेवा संघ द्वारा सांसद का गर्मजोशी से नागरिक अभिनंदन किया गया।इसके बाद, सांसद जायसवाल बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पतरातु प्रखंड में ग्राम पंचायत कंडेर पहुंचे, जहां उन्होंने सामुदायिक भवन और चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत10 लाख रुपये है।
गाँववासियों ने उनका ढोल-ताशे के साथ स्वागत किया।स्वागत के इस सिलसिले के बाद सांसद मनीष जायसवाल मांडू विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर ग्राम में पहुंचे और जनहित में डीएमएफटी योजना अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय परिसर में13 अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण का शिलान्यास किया। यह कार्य4 करोड़84 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।सांसद ने अपने संबोधन में कहा, "मैं सदैव क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयत्नशील रहूंगा। सांसद मद और डीएमएफटी की राशि से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।
Sep 07 2024, 12:47