बड़ा गांव मे प्रशासन की मनमानी आई सामने पीड़ित ने बताया कि बिना सूचना के चलवाया गया बुलडोजर,
आज़मगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र के बड़ा गांव मे आज तहसीलदार बूढनपुर अरुण कुमार वर्मा के नेतृत्व मे राजस्व टीम, पुलिस टीम के साथ चक मार्ग संख्या 111 पर बुलडोजर चलवाया गया, जानकारी के अनुसार बड़ा गांव निवासी भरथ सिंह द्वारा तहसील मे प्रार्थना पत्र दिया गया कि सरकारी चकमार्ग पर विपक्षी द्वारा अति क्रमण किया गया है. इस सूचना के आधार पर तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा, अतरौलिया थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज के साथ चक मार्ग से बुलडोजर चला कर कब्जा हटवाने लगे ले वही विपक्षी हरिनाथ यादव ने बताया कि बिना किसी सूचना के पैमाइस की गई साथ ही बताया कि कई बार चकमार्ग की पैमाइस की गई. बार बार पैमाइस करके पीड़ित को परेशान किया जाता है. पीड़ित के चक मे चकमार्ग को दर्शाया जाता है. जबकि पीड़ित ने अपने बचाव हेतू दीवानी न्यायालय मे मुकदमा किया है. जबकि मामला दीवानी न्यायालय मे विचाराधीन है. पीड़ित ने बताया कि मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है. पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोंगो का ध्यान इस तरफ आकृष्ठ कराया है. अविलम्ब कार्यवाही की मांग की है. इस मौके पर तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा, राजस्व निरिक्षक राम नयन, हल्का लेखपाल अनुराधा सिंह, थानाध्यक्ष अतरौलिया बीरेंद्र कुमार सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Sep 06 2024, 21:06