मुख्य सचिव ने योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की
रायपुर- मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य के विभिन्न जिलों के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राजमार्ग और खनिज तथा दूरसंचार से संबंधित परियोजनाओं के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सड़कों के निर्माण कार्यों सहित अन्य परियोजनाओं के लिए संबंध में भू-अर्जन, मुआवजा वितरण, वृक्षों की कटाई और वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यों को शीघ्र करने के निर्देश संबंधित जिलें के कलेक्टर को दिए।
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना के अंतर्गत बिलासपुर-कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर-उरगा मार्ग, रायपुर-दुर्ग फोर लाइन सहित अन्य कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इसी तरह से रायपुर-विशाखापट्नम-भारतमाला परियोजना सहित अन्य सड़कों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गेबरा पेंड्रा रोड, न्यू रेल परियोजना, तलाईपल्ली कोल परियोजना के कार्यों के सहित अन्य परियोजनाओं के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और उन्होंने कहा कि कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराने सुनिश्चित करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित इस बैठक में अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ऋचा शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत सहित बीएसएनएल, रेल्वे, एनटीपीसी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (एनएच) और कोरबा, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद सहित अन्य जिलें के कलेक्टर शामिल हुए।
एक पेड़ बस्तर के देवी-देवताओं के नाम थीम के तहत वृक्षारोपण अभियान का किया गया आयोजन
रायपुर- बस्तर दशहरा समिति की बैठक जगदलपुर जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें बस्तर दशहरा पर्व को सभी मिलकर उत्साहपूर्वक मनाने तथा सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
बस्तर दशहरा समिति की बैठक के बाद पवित्र दशहरा रथ के निर्माण के लिए काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए एक विशेष पहल शुरू की गई। माचकोट रेंज के नकटी सेमरा वन क्षेत्र में कुल 251 पौधे लगाए गए, जिनमें से प्रत्येक पौधा एक पेड़ बस्तर के देवी देवताओं के नाम थीम के तहत बस्तर के देवताओं को समर्पित है। यह अनूठी थीम क्षेत्र के गहरे सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध को दर्शाती है।
यह अभियान बस्तर के दशहरा उत्सव की समृद्ध परंपराओं का सम्मान करते हुए पर्यावरण के संरक्षण के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है। यह पहल पेड़ों को स्थानीय देवताओं के साथ जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के साथ सांस्कृतिक विरासत के एकीकरण को भी दर्शाता है।
इस अवसर पर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मणिराम कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष टी मरकाम, माटी पुजारी बस्तर राजपरिवार के कमलचंद भंजदेव, कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, आयुक्त नगर पालिक निगम हरेश मंडावी, तहसीलदार एवं बस्तर दशहरा समिति के सचिव रुपेश मरकाम सहित मांझी, चालकी, मेम्बर, मेम्बरिन, पुजारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वन विभाग ने हनुमान लंगूरों के अवैध शिकार के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
रायपुर- छत्तीसगढ़ वन विभाग ने साजा वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलगांव में आठ हनुमान लंगूरों के अवैध शिकार के मामले में मुख्य आरोपी रामाधार को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रमुख वन बल प्रमुख वी. श्रीनिवास राव तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर की गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राव ने ऐसे मामलों में लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए है। दुर्ग सर्किल के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) डॉ. केनिली माचिओ एवं वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) श्री चंद्रशेखर परदेशी के नेतृत्व में राज्य उड़नदस्ता द्वारा यह कार्रवाई 5 सितंबर 2024 को की गई।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से बंदूक बरामद हुई है, जिसका उपयोग 28 अगस्त 2024 को हुए इस अवैध शिकार में किया गया था। यह गिरफ्तारी धमधा की परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मी आदित्य और साजा के परिक्षेत्र अधिकारी पी.आर. लसेल द्वारा की गई, जिसमें बेमेतरा के उप वनमंडलाधिकारी (एसडीओ) श्री वी.एन. दुबे और अन्य वन विभाग के अधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
छत्तीसगढ़ को मिलने वाली है नई वंदेभारत, लंबे समय से चल रही मांग होगी पूरी
रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायपुर रेल मंडल को एक नई वंदेभारत ट्रेन मिल सकती है. रेलवे के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक दुर्ग से विशाखापट्नम के लिए ये नई ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते है. रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते है हुए कहा है कि इसकी तैयारियां करने के मौखिक निर्देश दे दिए गए है. लेकिन आधिकारिक आदेश न निकलने की बात अधिकारी कह रहे है.
वहीं दुर्ग रेलवे स्टेशन में भी अधिकारियोंने 12 सिंतंबर को इस ट्रेन के चलने की तैयारी शुरू कर दी है और सूत्रों का कहना है कि ट्रेन के रैक 10 या 11 को दुर्ग पहुंच सकते है. दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए यह दूसरी सीधी ट्रेन होगी. अभी तक दुर्ग-विशाखापट्टनम् वाल्टेयर एक्सप्रेस ही एक ट्रेन थी, जो सीधे विशाखापट्टनम जाती थी. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद अब लोगों को दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए एक और नई ट्रेन मिल जाएगी.
इन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन
ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें, तो यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर रेलवे स्टेशन, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
दुर्ग में ही होगा रख-रखाव और मेंटेनेंस
रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन का रख-रखाव और मेंटेनेंस का काम दुर्ग रेलवे स्टेशन के कोचिंग यार्ड में बने कंपोजिट पिट में किया जाएगा. दुर्ग में इसके लिए पूरी व्यवस्था भी कर दी गई है.
आबकारी नीति पर छत्तीसगढ़ सरकार की जीत, हाईकोर्ट ने लगाई गई याचिका को किया खारिज
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ की आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. आबकारी नीति को लेकर नार्थ ईस्ट फीड एंड एग्रो एक्सपोर्टर्स प्राइवेट लिमिटेड ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीड़ी गुरु की खंडपीठ में हुई.
दरअसल, प्रदेश में शराब की दुकानों का संचालन और वितरण पहले 10 कंपनियों को सौंपा गया था, लेकिन राज्य सरकार ने अपनी आबकारी नीति में बदलाव करते हुए इस कार्य को स्वयं के नियंत्रण में लिया है. अब शराब के वितरण और बिक्री को अपने नियंत्रण में लेने के साथ ही राज्य सरकार ने कंपनियों से जमा की गई राशि वापस लौटा दी है और कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिये हैं.
नार्थ ईस्ट फीड एंड एग्रो एक्सपोर्टर्स प्राइवेट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ सरकार की आबकारी नीति को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की. जिसमें कहा गया था, कि राज्य सरकार से उनका अनुबंध मार्च 2025 तक है, इस अवधि से पहले उनका लाइसेंस निरस्त नहीं किया जा सकता. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार को अपनी आबकारी नीति बनाने का पूर्ण अधिकार है और इसे चुनौती नहीं दी जा सकती. यह फैसला आबकारी नीति के मामले में राज्य सरकार के अधिकार की पुष्टि करता है.
नगर पंचायत सीएमओ ने उपाध्यक्ष और पार्षदों पर लगाया अभद्रता और मारपीट की कोशिश का आरोप
जशपुरनगर- बगीचा नगर पंचायत सीएमओ मुद्रिका तिवारी ने कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष और पार्षदों पर अभद्रता करने और मारपीट की कोशिश का आरोप लगाया है. इस घटना ने बगीचा नगर पंचायत में राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है.
सीएमओ मुद्रिका तिवारी का आरोप है कि नगर पंचायत की बैठक के दौरान परिसीमन का मुद्दा उठाकर उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता और तीन पार्षदों – रामनिवास गुप्ता, मधुसूदन भगत, और गीता सिन्हा ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष और पार्षदों ने इस मुद्दे पर गहमागहमी करते हुए उनके साथ अभद्रता की और कार्यालय का ताला बंद करवा दिया. इसके बाद स्थिति बिगड़ने पर मारपीट की भी कोशिश की गई.
सीएमओ मुद्रिका तिवारी ने बताया कि अप्रिय घटना घटने से पहले उन्होंने ताला खुलवाया और सुरक्षित रूप से नगर पंचायत कार्यालय से निकल गए. इस घटना के बाद उन्होंने स्थानीय थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई और नगरीय प्रशासन विभाग समेत उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले के सामने आने के बाद अधिकारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. कार्यालय में जब वहां के उच्च अधिकारी सुरक्षित नहीं और उन्हें खुद के बचाव के लिए ऑफिस से निकलना पड़ जाए. बहरहाल, अब देखना होगा कि मामले की जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है.
आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई : मदिरा दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचने वाले कर्मचारी बर्खास्त
रायपुर- आबकारी विभाग ने मदिरा दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त कर ब्लैक लिस्ट किया है। आबकारी विभाग की अलग अलग टीमों ने कार्रवाई कर जिले में संचालित देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदिरा विक्रय के कुल 70 प्रकरण कायम किए। ओवर रेट पर मदिरा विक्रय करने वाले कर्मचारियों को सेवा से पर्थक किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
आबकारी विभाग ने मदिरा दुकानों में ओवर रेटिंग की सूचना के आधार पर जिला स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की। टीम ने देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में मदिरा मूल्य सत्यपान के लिए, छदम क्रेता के माध्यम से अलग-अलग ब्रांड की खरीदी करवाई। जिन दुकानों में शासन की ओर से निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय किया जाना पाया गया, उन दुकानों के संबंधित विक्रय कर्ता को तत्काल सेवा से पृथक कर ब्लैकलिस्ट किया गया। विभाग ने 1 मार्च से 5 सितंबर 2024 के दौरान जिले में संचालित देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदिरा विक्रय के कुल 70 प्रकारण कायम कर कर्मचारियो को सेवा से पृथक किया।
इन मदिरा दुकानों के कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई
कम्पोजिट तेदुंवा-मिथलेश यदु, शान्तनु कुमार रात्रे, ठाकुर सिंह राय। विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड- दिलीप कुमार सिन्हा। कम्पोजिट नेवरा-योगेश्वर चतुर्वेदी, अजय कुमार लहरी, संतराम पात्रे, हेमंत कुमार कोसले। विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब- पोषण साहू,गंगाधर खरे। विदेशी मदिरा दुकान मेटल पार्क- भूषण निषाद। विदेशी मदिरा दुकान कुर्रा- तमराज महिपाल। विदेशी मदिरा दुकान लालपुर-आयुष जायसवाल, भावेश भारती। विदेशी मदिरा दुकान लाभांडी- भांग चन्द्र धृतलहरे। देशी मदिरा अभनपुर- भुवन लाल बांधे। विदेशी मदिरा दुकान अभनपुर-योगेश कुमार। कम्पोजिट मदिरा दुकान उरला- संजय कंमार पाटिल,अविनाश कंदरा।
देशी मदिरा दुकान खरोरा- विनोद कश्यप, लोकेश टंडन, लाकेश कुमार निर्मलकर, सूरज बांधे। विदेशी मदिरा दुकान खरोरा- सूरज विश्वास। विदेशी मदिरा दुकान पंडरी टिकेन्द्र डिंडोरे। विदेशी मदिरा दुकान शंकर नगर(कचना)- अशोक कुमार कौशिक, सागर टंडन। विदेशी मदिरा दुकान खमतराई- छत्रप्रकाश माथुर, करण दास धृतलहरे। विदेशी मदिरा दुकान नवापारा- नोहर दास, वेकंटेश तिवारी। कम्पोजिट मदिरा दुकान भाठागांव- अजय सेन, अजय कश्यप,दुर्गेश सिन्हा अल्ताफ खान। देशी मदिरा दुकान नवापारा- सूरज सोनवानी, गोवर्धन सुरेन्द्र। कम्पोजिट मदिरा दुकान ट्रांसर्पोट नगर खमतराई- लोकेश्वर साहू। विदेशी मदिरा दुकान भनपुरी-पंकज टंडन। विदेशी मदिरा दुकान (कम्पोजिट) राजेन्द्र नगर-रंजीत कुमार गुप्ता। प्रीमियम विदेशी मदिरा पचपेड़ी नाका- दुर्गेश पटेल। विदेशी मदिरा दुकान भाठागांव- शैलेन्द्र वर्मन। देशी मदिरा दुकान (डुण्डा) डूमरतराई- रमेश निजाद, रगगर कुमार दाम्टे, अभिषेक बर्मन, वोमेश राय, गिरिजाशंकर गिल्ये, हरेन्द्र साव। विदेशी मदिरा दुकान डूमरतराई- मनीष निषाद, तुषार कुमार। विदेशी मदिरा दुकान सड्डू- मदन बाग़, सतेंद्र सिंह, राहुल बंजारे, शत्रुहन त्रिपाठी, ऋषभ चेलक, घनाराम साहू है।
शासन की ओर से निर्धारित विक्रय दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते हुए पाए जाने पर उक्त सभी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 39(ग) के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इन कर्मचारियों को सेवा से तत्काल पृथक कर ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की गई। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए निरंतर गश्त और दुकान की सघनता से जांच की जा रही है। साथ ही मदिरा दुकान सड्डू, डूमरतराई, मोवा और नेवरा में अधिक दर पर मदिरा विक्रया करने में समस्त कर्मचारी अर्थात सुपरवाइजर, सेल्समेन और मल्टिपरपस को सामूहिक तौर पर संलिप्त पाए जाने पर सभी के विरुद्ध ओवररेटिंग का प्रकरण कायम कर तत्काल सेवा से हटाया गया और ब्लैकलिस्ट किया गया।
आबकारी जिला उपायुक्त विकास गोस्वामी ने कहा कि ओवर रेटिंग की शिकायत पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब दुकानों से गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों को ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा है। टीम लगातार दुकानों का औचक निरीक्षण कर रही है। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सड़क हादसे में घायल युवक को डिप्टी सीएम साव ने अस्पताल में कराया भर्ती, डाॅक्टरों को दिए बेहतर ईलाज के निर्देश
रायपुर- डिप्टी सीएम के काफिले से टकरा कर दुर्घटना का शिकार होने वाले युवक को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने युवक के बेहतर ईलाज के निर्देश डाॅक्टरों को दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यजनक है।
उन्होंने कहा कि अचानक से रांग साइड से आने के कारण हादसा हुआ। पहले फॉलो गाड़ी से बचते हुए दूसरी फॉलो वाहन में जाकर कॉर्नर से युवक टकरा गया। दुर्घटना के बाद उठाते समय पता चला था कि युवक नशे में था। जांच में भी आया कि युवक नशे में था। यहां तक उसके हाथ में होलोग्राम लगा हुआ था, जिसे हॉस्पिटल में नर्स ने हटाया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों को युवक के उचित इलाज के निर्देश दिए है।
बता दें कि डिप्टी सीएम अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव एक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर से लोरमी जा रहे थे। तभी जुनापारा के पास काफिले में शामिल एक वाहन का टायर फट गया। टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार को ठोकर मार दी।
डिप्टी सीएम साव ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित
उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोरमी के दौरे पर रहे। इस बीच उन्होंने मुंगेली चौक में भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी ने उनका भव्य स्वागत किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर लोरमी स्थित कबीर भवन में आयोजित शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह 2024 कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने बड़ी संख्या में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए अधोसंरचना मद से 74 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत 72 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया।
इस अवसर पर सेमरसल स्कूल के प्रधान पाठक राजकुमार कश्यप ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षक सहित विद्यार्थियों खिलाड़ियों को आज उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा आज देश भर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस की शिक्षक दिवस में मनाया जा रहा है, जहां लोरमी में शिक्षा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत शिक्षक उत्कृष्ट शिक्षक राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्राचार्य का सम्मान किया। कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थी और खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
रायपुर- 1994 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता जेल एवं सुधारात्मक सेवाएँ के महानिदेशक बनाये गये हैं. वह राजेश कुमार मिश्रा की जगह लेंगे, जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस मुख्यालय में ओएसडी की संविदा नियुक्ति देते हुए राज्य शासन ने जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार दिया था. मिश्रा पुलिस मुख्यालय में ओएसडी बने रहेंगे.
हिमांशु गुप्ता डीजीपी की रेस में भी शामिल रहे हैं. मगर केंद्र सरकार ने अशोक जुनेजा के कार्यकाल में छह महीने का इजाफ़ा कर दिया था.
छत्तीसगढ़ कैडर 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता मूलतः राजस्थान के रहने वाले है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में उनका निवास है. 30 जून 1969 को उनका जन्म हुआ है. बीई इलेक्ट्रॉनिक्स करने के बाद यूपीएससी निकालकर वे आईपीएस बने हैं. हिमांशु गुप्ता पहले मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस थे. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया था.
CGPSC 2022 में चयनित 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, शासन ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
रायपुर- राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2022 में चयनित डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, 13 डिप्टी कलेक्टरों को आगामी आदेश तक 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने यह आदेश जारी किया है।
Sep 06 2024, 17:59