केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन, 151 प्रकार की दवाइयां होंगी उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना के खुसरूपुर प्रखंड के हरदास बीघा में 59 लाख रुपए की लागत से तैयार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को निर्देश दिया कि सेंटर पर विधिवत और सुचारू रूप से ग्रामीणों का इलाज शुरू किया जाए। सेंटर पर 151 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं।
इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश कुमार चौधरी, भाजपा नेता संतोष यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमिताभ गुप्त, स्वास्थ्य सेवी धीरज कुमार, CHO नेहा कुमारी, एएनएम प्रियंका कुमारी और भवन निर्माण एजेंसी प्रकाश पावर इंजीनियरिंग वर्क्स पटना के प्रतिनिधि शामिल थे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सेंटर पर अभी किसी चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है। एक CHO एवं एक ANM को प्रतिनियुक्त किया गया है।
Sep 06 2024, 15:13