/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz उमरे मुख्यालय प्रयागराज मे महाकुंभ 2025 को लेकर दो दिवसीय कार्यशाल आयोजित Prayagraj
उमरे मुख्यालय प्रयागराज मे महाकुंभ 2025 को लेकर दो दिवसीय कार्यशाल आयोजित

प्रयागजरा। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज प्रयागराज में महाकुम्भ मेला 2025 को लेकर रेलवे सेवा आचरण नियम, अनुशासन एवं अपील नियम तथा जाँच प्रक्रिया विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज हुआ जिसमे विभिन्न बिषयो महाकुम्भ मेला-2025 को दृष्टिगत मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से किस प्रकार व्यवहार किया जाए के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को रेलवे सेवा आचरण नियम, अनुशासन एवं अपील नियम तथा जाँच प्रक्रिया के सम्बन्ध में दो दिवस की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

यह आयोजन विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के मार्गदर्शन, रजत पुरवार, उप महाप्रबंधक (सा.)/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के निर्देशन, संतोष बाजपेयी, कार्य अध्ययन अधिकारी, प्रयागराज के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों पुष्पेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश राय एवं मनदीप कुमार के कुशल प्रबंधन में उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय प्रयागराज के अरावली, सभा कक्ष में दिनांक 04.सिप्तम्बर एवं 05.सिप्तम्बर को रेलवे सेवा आचरण नियम, 1966 रेल सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1968 तथा जाँच प्रक्रिया विषय पर किया गयो इस कार्यशाला में उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज के सभी विभागों के कुल 48 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया ।

उक्त कार्यशाला में अंकित तिवारी, मुख्य जाँच निरीक्षक ने सभी पर्यवेक्षकों को रेलवे सेवा आचरण नियम, 1966, रेल सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1968 तथा जाँच प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा अनुशासनिक जाँच प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रदर्शन कर पर्यवेक्षकों को दिखाया । कार्यशाला के अंत में पर्यवेक्षकों के लिए कार्यशाला के विषय से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया े विजेताओं को, उप महाप्रबंधक (सामान्य) रजत पुरवार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया ।

माता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली जंक्शन, जम्मू मेल एक्सप्रेस के सूबेदारगंज तक विस्तार को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ

्रप्रयागराज। सांसद प्रवीण पटेल महापौर/नगर निगम प्रयागराज, गणेश केसरवानी एवं विधायक/ सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गाड़ी संख्या 14033, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस के सूबेदारगंज तक विस्तार को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अपर मंडल रेल प्रबंधक/ सामान्य संजय सिंह ने पौधा भेट कर जनप्रतिनिधियो का स्वागत किया।

इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि प्रयागराज क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए रेलवे निरंतर कार्य कर रही है । इसी क्रम में आज इस ट्रेन के विस्तार का शुभारंभ किया जा रहा है। इस ट्रेन से यात्री सूबेदारगंज से सीधे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए आसानी से यात्रा कर पाएंगे । इस गाड़ी के चलने से पूर्व प्रयागराज से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाले श्रद्धालुओं को दिल्ली या जम्मू से गाड़ी बदलनी पड़ती थी। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ियों को विस्तारित किया जा रहा है, नई गाड़ियों की संख्या बढ़ायी जा रही है, विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है और उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रहीहै । सांसद ने इस सुविधा के लिए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर महापौर, नगर निगम प्रयागराज, गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के तीर्थ स्थलों को सुदृढ़ किया जा रहा है और एक दूसरे से जोड़ा भी जा रहा है, इससे श्रद्धालु आसानी से तीर्थस्थलों पर जा सकेंगे। इससे राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत मजबूत होगी । उन्होंने जम्मू मेल के सुबेदारगंज तक विस्तार के लिए रेल प्रशासन को बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने कहा कि वर्त्तमान सरकार के नेत्रित्व में रेलवे में बड़े स्तर पर सकारात्मक बदलाव हुआ है और अब यह विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य ने बताया कि गाड़ी संख्या 14033 सूबेदारगंज - श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा , जम्मू मेल एक्सप्रेस, सूबेदारगंज से प्रात: 10:35 बजे प्रस्थान कर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अगले दिन 09:15 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी के आगमन/प्रस्थान का समय फतेहपुर पर 11:40/11:42 बजे, गोविंदपुरी पर 13:10/13:15 बजे, टूंडला जंक्शन पर 15:58/16:00 बजे, अलीगढ़ पर 17:08/17:10 बजे एवं दिल्ली जंक्शन पर 19:55/20:10 बजे होगा ।

इसी क्रम में वापसी में यह गाड़ी (गाड़ी संख्या 14034 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा - सूबेदारगंज, जम्मू मेल एक्सप्रेस) श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 15:20 बजे प्रस्थान कर सूबेदारगंज अगले दिन 12:35 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी के आगमन/प्रस्थान का समय एवं दिल्ली जंक्शन पर 04:05/04:20 बजे, अलीगढ़ पर 06:08/06:10 बजे, टूंडला जंक्शन पर 07:06/07:08 बजे, गोविंदपुरी पर 09:25/09:30 बजे एवं फतेहपुर पर 10:25/10:27 बजे होगा ।

इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, संजय सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, संजय गौतम एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/सूबेदारगंज, अमृत सागर एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य निरीक्षक प्रीयरंजन ने किया।

बहराइच के बाद कौशांबी में भेड़िये की दहशत, हमले में तीन घायल, लोगों में फैली दहशत

प्रयागराज/कौशांबी।बहराइच और सीतापुर के बाद अब यूपी के कौशांबी में भी भेड़िये ने हमला करना शुरू कर दिया है। यहां के करारी थाना क्षेत्र के निवारी गांव में ससुर खदेरी नदी के किनारे बुधवार की बीती रात जंगली जानवर ने एक बच्चे समेत तीन लोगों को हमला किया। अलग-अलग स्थानों पर हुए हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों के मुताबिक, हमला भेड़िया ने किया था। दिन में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में नदी किनारे भेड़िया देखा भी गया। डीएफ़ओ ने कहा कि सूचना के आधार पर वन कर्मियों की टीम भेज कर लोगों को खतरे से आगाह किया जाएगा।

निवारी के पास स्थानीय ससुर खदेरी नदी के किनारे कई मिट्टी के स्थल पर गुफा नुमा खंदक बने हैं। शिवकरन की पत्नी अपने तीन साल के बेटे प्रियांश को लेकर खेत गई थी। शिवकरन के मुताबिक अचानक एक भेड़िया प्रियांश को दबोच कर भागने लगा। पत्नी ने यह देख शोर मचाया तो खेत में काम कर रहे लोग लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े। भीड़ का हाका लगाने पर भेड़िया बेटे प्रियांश को छोड़कर भाग गया।इसके बाद इसी गांव के रामदास नदी किनारे बकरी चराने गए थे। तभी एक भेड़िये ने रामदास की बकरी पर हमला किया और उसे लेकर भागने लगा। रामदास ने यह देखा और दौड़ा तो भेड़िये ने उस पर भी हमला कर दिया।इसी तरह मंझनपुर के खोजवापुर गांव निवासी शिवबाबू खेत से घर लौट रहे थे। रास्ते में भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया। शिवबाबू के हो-हल्ला मचाने पर खेत में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े। तब जाकर उनकी जान बची।

निवारी की केसपति, श्रीमती व बेलपतिया ने बताया कि वह खेत गई थी ताे उन्हें तीन भेड़िये नदी के खंदक में दिखाई पड़े थे। भेड़ियाें को देखकर वह घर भाग आई थीं। पंडीरी गांव के बीच जंगल में भी खेत में पानी लगते समय कुछ लोगों ने भेड़िये को दिखा। इलाके के लोग भेड़िये के आतंक से डरे सहमे हैं। रात में भेड़िये के हमले को लेकर ग्रामीण बीती रात अंधेरे में आने जाने वालों की सुरक्षा के लिए लाठी डंडे हाथ में लेकर हल्ला मचाते हुए चल रहे हैं।डीएफ़ओ आरएस यादव ने बताया कि भेड़िये होने की जानकारी मिली है। टीम बनाकर गांव में वन कर्मियों को भेजा जा रहा है। ग्रामीणों को भेड़िये के हमले व बचाव के संबंध में जागरूक करने का काम किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि इन दिनाें उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में भेड़ियाें की दहशत है। यहां एक माह से आदमखाेर भेड़ियाें के हमले में 10 लाेगाें की जान जा चुकीहैं।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) की बरदहा में लगी किसान चौपाल


Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह

भीरपुर, प्रयागराज

निरिया गांव की महिला को न्याय दिलाने के लिए करछना यस ओ को लगाई फटकार , करछना थाना के अंतर्गत बरदहा गांव में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसान चौपाल लगाया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कुलदीप  दिलीप संदीप  अनिल को सदस्यता ग्रहण कराया वहीं पर मिली जानकारी निरिया गांव की रहने वाली गरीब महिला मन्जू यादव है जिसे सरकारी हैन्ड पम्प से पानी भरने के लिए दबंगों ने मना किया मना करने से नहीं मानने पर उसे मारा पीटा गया और उसकी एक उंगली का कुछ हिस्सा दांत से काट दिया गया जिसका करछना थाने पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिसकी जानकारी मिलते ही संगठन के पदाधिकारी भड़क उठे उस महिला को न्याय दिलाने के लिए संगठन के मण्डल प्रभारी कृष्णराज सिंह ने मामले को सम्मान में लेते हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर करछना थाने के लिए रवाना हुए. करछना क्षेत्र के सभी पदाधिकारी करछना थाने पर पहुंच कर थाना अध्यक्ष को फटकार लगाई और मन्जू यादव ग्राम निरिया को न्याय दिलाया इस मौके पर करछना तहसील अध्यक्ष रूपा विश्वकर्मा , रुबी बानो , आलिया सुनील सुमन देवी धनीराम आदि लोग मौजूद रहे
सपा मुखिया टीपू सुल्तान बनने का कर रहे प्रयास : सीएम योगी

प्रयागराज। फूलपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया टीपू से टीपू सुल्तान बनने का प्रयास कर रहे हैं। जनता उनके कार्यकाल में जंगलराज को भूली नहीं है। सपा ने माफियाराज कायम कर जनता को त्रस्त कर दिया था। उन्होंने कहा आदिकाल से सनातन धर्मावलम्बियों के आस्था का केंद्र रहे प्रयागराज में आज पहचान का संकट खड़ा हो गया है।

बुधवार को फूलपुर इफको पहुंचे सीएम योगी ने भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह पीडीए के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। सत्ता में आएंगे तो चाचा और भतीजा वसूली में लिप्त हो जाएंगे। अपने शासन काल में टीपू माफिया को गले का हार बनाकर फिरते थे। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। उन्होंने फिर कहा कि माफिया अगर सिर उठाने का दुस्साहस करेगा तो उसको मिट्टी में मिलाने का काम भी सरकार करेगी। अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा शासन काल में राजू पाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई। इससे लोगों की रूह कांप गई थी। सपा की सरकार को माफिया संचालित करते थे।

इस अवसर पर जनपद प्रयागराज में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण, विद्यार्थियों को स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण व सहायता राशि का अंतरण एवं 407 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी ने फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण सिंह पटेल को सांसद निर्वाचित करने पर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि फूलपुर में सर्वांगीण विकास होगा।

फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के इफको परिसर में आयोजित रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15,448 विद्यार्थियों को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किया। इनमें से 10,647 लाभार्थी फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के रहे। इसके अलावा 633.80 करोड़ रुपये की 407 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम के दौरान रोजगार मेले में 50 से अधिक कम्पनियां लगभग 5000 हजार युवाओं को नौकरी देंगी। जिले के कुल 15,448 विद्यार्थियों को टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरण, फूलपुर के 10,647 विद्यार्थियों को टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरण, 7138 लाभार्थियों के 510.28 करोड़ की ऋण स्वीकृति, जिले में 325.92 करोड़ रुपये की 236 योजनाओं का लोकार्पण, 305.88 करोड़ की 171 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी के एजेंडे में शामिल महाकुम्भ आयोजन की समीक्षा बैठक बुधवार को नहीं हुई, फिलहाल यह स्थगित हो गई है। तैयारियों की समीक्षा तथा निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री जल्द ही दोबारा आएंगे। उस दौरान महाकुम्भ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
शिक्षक अवार्ड 2024 के लिए इरशाद अहमद (माध्यमिक) और सुधा शुक्ला (बेसिक) प्रयागराज का हुआ चयन

विश्वनाथ प्रताप सिंह। प्रयागराज। जनपद प्रयागराज स्थित एमआर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर के चित्रकला के शिक्षक इरशाद अहमद पुत्र वकील मोहम्मद मंसूरी जो वार्ड नंबर 2 जाफरगंज,फूलपुर व सुधा शुक्ला (बेसिक) यूपीएस झूसी, बहादुरपुर को एडूलीडर्स यूपी शिक्षक अवार्ड 2024 में चयनित किया गया।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय एवं माध्यमिक शिक्षकों के स्वप्रेरित, ऊजार्वान, टेक्नोसेवी, स्वत: स्फूर्त समूह है जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेश मिश्रा करते हैं।

एडूलीडर्स यूपी शिक्षकों के व्यावसायिक क्षमता वृद्धि, उनके कार्यों को प्रोत्साहन,बच्चों के लर्निंग आॅउटकम को सुनिश्चित करने तथा हर वर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदों से शिक्षकों को  एडूलीडर्स अवार्ड देने का कार्य करता है।यह सम्मान शिक्षक दिवस के उपलक्ष में 16 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के होटल जिंजर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अति विशिष्ट लोगों की उपस्थितियों में प्रदान किया जाएगा। एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग के 75 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 12 शिक्षको को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वैल्यूज कार्यशाला जिसमें शिक्षकों को उनके विद्यालय में नैतिक मूल्य पर आधारित शिक्षा देने के तौर तरीकों की जानकारी भी दी जाएगी।

एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 चयनित शिक्षकों कि जानकारी प्रयागराज में एडुलीडर्स की संचालिका मधुलिका सिंह जी के द्वारा दी गई। इस पुरस्कार के  चयनित होने पर इरशाद अहमद को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएन सिंह, विद्यालय प्रबंधक सादिक हुसैन सिद्दीकी, प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब, उप प्रधानाचार्य राशिद महमूद, अनुपम परिहार,हसबीह अहमद क्रिकेट कोच, , नसीरुद्दीन राईन,रीता शर्मा, पत्रकार सरफराज, पत्रकार रमेश पांडेयज्ञव अन्य जनों ने बधाई दी।
कौशल प्रशिक्षण से परिवार को उन्नत बना सकती हैं ग्रामीण महिलाएं - सीमा सत्यकाम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के महिला अध्ययन एवं विस्तारित गतिविधि केंद्र द्वारा बुधवार को विज्ञान विद्या शाखा द्वारा गोद लिए गांव गोहरी के मोहनगंज फुलवरिया आंगनबाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक दिवस के पूर्व दिवस पर साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  सीमा सत्यकाम ने कहा कि महिलाएं कौशल से संबंधित शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों से लाभ प्राप्त करके अपने परिवार को उन्नत बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अगर शिक्षित प्रशिक्षित किया जाएगा तो उसका लाभ उनके परिवार तथा आसपास के गांव की महिलाओं को भी मिलेगा। जिससे ग्रामीण महिलाओं का भी विकास होगा और वह सशक्त होंगी। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को बेटियों की शिक्षा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती सीमा सत्यकाम ने आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रियों प्रियंका पांडे, सुनीता देवी एवं सहायिकाओं राजकुमारी, शांति देवी के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की महिलाओं से उनकी शिक्षा तथा कौशल एवं अन्य विषयों पर चर्चा की।

महिला अध्ययन एवं विस्तारित गतिविधि केंद्र की प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर श्रुति ने आंगनबाड़ी के कार्यकर्त्रियों,सहायिकाओं तथा वहां उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को डायरी, पेन आदि वितरित किए। प्रोफेसर श्रुति ने ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला की भूमिका समाज को सुदृढ़ एवं विकसित बनाने में सहायक होती है।

केंद्र के सहायक प्रभारी एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ त्रिविक्रम तिवारी ने उन्हें विश्वविद्यालय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि एक पढ़ी-लिखी महिला अपने बच्चों की शिक्षा पर स्वयं ध्यान दे सकती है। महिलाओं एवं बेटियों की साक्षरता आने वाली पीढ़ियों की उन्नति में सहायक होती है। इनके साक्षर होने से समाज एवं राष्ट्र भी उन्नत होगा। धन्यवाद ज्ञापन केंद्र की सहायक प्रभारी डॉ साधना श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर  प्रोफेसर श्रुति, डॉ आनंदानंद त्रिपाठी, डॉ साधना श्रीवास्तव, डॉ त्रिविक्रम तिवारी, राजेश गौतम, डॉ अनिल कुमार यादव, डॉ धर्मवीर सिंह, डॉ दीपा चौबे, डॉ दीप माला गुप्ता तथा गोहरी प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकाएं एवं ग्रामीण अंचल की महिलाएं तथा बच्चे आदि उपस्थित रहे।
टीजीटी पीजीटी विज्ञापन में 25 हजार पदों को शामिल करे सरकार - युवा मंच


प्रयागराज।आज प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा सेवा चयन आयोग से 60 हजार भर्तियां करने की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सबसे पहले सरकार टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन में 25 हजार पदों को शामिल करने और प्राथमिक विद्यालयों में सभी रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों, आईटीआई अनुदेशक व अल्पसंख्यक विद्यालयों की भर्ती भी शिक्षा सेवा चयन आयोग करेगा।

ऐसे में सभी शिक्षकों के रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित किया जाना चाहिए। युवा मंच रोजगार अधिकार अभियान में प्रदेश में शिक्षकों एवं अन्य विभागों में रिक्त पड़े 6 लाख पदों पर तत्काल भर्ती करने का मुद्दा उठा रहा है। सभी रिक्त पदों को भरने का वायदा सरकार द्वारा कई बार किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस वायदे को पूरा नहीं किया गया।
यमुनापार जिले के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से काशी क्षेत्र में प्रथम स्थान रहेगा-विनोद प्रजापति

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। राष्ट्र को सशक्त और संरक्षित करनें के लिए भारतीय जनता पार्टी जैसे राष्ट्रवादी पार्टी का सदस्य बनकर राष्ट्र को परमवैभव पर पहुंचाकर विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करना है उक्त बातें काशी क्षेत्र महामंत्री व यमुनापार जिला प्रभारी काशी क्षेत्र सदस्यता अभियान प्रमुख सुशील त्रिपाठी ने चाका,जसरा, लालापुर, शंकरगढ़, कौंधियारा, नारीबारी मंडल में प्रवास व सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकतार्ओं को सम्बोधित करते हुए कहीं।

जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने भी यमुनापार में सदस्यता के नवीन कीर्तिमान स्थापित करनें के लिए संकल्प दिलाया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि आभार यमुनापार जिला उपाध्यक्ष व सदस्यता अभियान के जिला संयोजक जय सिंह पटेल ने व्यक्त किया। क्षेत्रीय महामंत्री ने बारा विधानसभा में प्रवास के दौरान मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला, शंकर लाल पांडेय, अखिलेश सिंह पटेल, अंजनी लाल, शिवप्रसाद केसरवानी आदि से स्थानीय स्तर पर योजना रचना तैयार करने को निर्देशित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, संतोष त्रिपाठी,प्रकाश शुक्ला प्रचंड, कमलेश त्रिपाठी, मनोज गुप्ता आदि जिÞले के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमनागरिको ने मौजूद रहकर हजारों की संख्या में जगह-जगह मिस काल करके सदस्यता ग्रहण किया।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा पुलिस के मृतक जवान बचान लाल के परिवार को 60 लाख का बीमा राशि का चेक दिया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। सोमवार को मासिक सम्मेलन (दरबार), 42वीं वाहिनी पीएसी, नैनी, प्रयागराज में डेप्युटी कमांडेंट डॉ. मनोज कुमार, सेवानिवृत असिस्टेंट कमांडेंट संगम लाल मिश्रा, पीएसी के समस्त दल नायक, चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गुप्ता, सहायक शिवीर पाल, सूबेदार मेजर धर्मराज श्रीवास्तव तथा बैंक आॅफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख मंजीत कुमार तिवारी, नैनी शाखा प्रमुख अर्पित सिन्हा, आरबीडीएम अंकित सिंह, कासा अधिकारी अखिलेश शाह एवं रौनक गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 23.03.2024 को सड़क दुर्घटना में मृत यू.पी. पुलिस के जवान स्वर्गीय बचान लाल की पत्नी आशा देवी को यू.पी. पुलिस और बैंक आॅफ बड़ौदा के साथ हुए एमओयू के तहत 60 लाख का चेक राशि प्रदान की गई। इसके अलावा बीमा राशि के तहत शेष राशि अगले 2-3 कार्य-दिवस में स्वर्गीय बचान लाल की पत्नी आशा देवी को प्रदान की जाएगी। बताते चलें कि बैंक आॅफ बड़ौदा- यू.पी. पुलिस एमओयू के अंतर्गत जीवन-बीमा की राशि 1 करोड़ 25 लाख तक की है।