रुपौली प्रखंड के बिरौली बाजार में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद पप्पू यादव
रुपौली प्रखंड के बिरौली बाजार में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद पप्पू यादव रुपौली प्रखंड के बिरौली बाजार एवं पूर्णियाँ नगर निगम क्षेत्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री पप्पू यादव ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और उन्हें राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया। सांसद महोदय ने कहा, "शिक्षक समाज को दिशा देने वाले मार्गदर्शक हैं, उनका योगदान अमूल्य है।
शिक्षकों के प्रति हमारा आभार और सम्मान सदैव रहेगा।" पप्पू यादव ने वहां मौजूद छात्रों को भी संबोधित करते हुए कहा, "आप ही हमारे भविष्य के कर्णधार हैं। शिक्षा आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है, जो आपको सफलता की राह दिखाएगी। शिक्षक आपकी राह के सबसे बड़े मार्गदर्शक होते हैं, उनके प्रति हमेशा सम्मान बनाए रखें। आज जो भी आप सीख रहे हैं, वही कल आपकी पहचान बनेगा। मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, तभी आप अपने सपनों को साकार कर पाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सदैव प्रयासरत हैं। किसी भी तरह की समस्या हो, हम आपके साथ खड़े हैं। अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझें और समाज के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनें।" सांसद पप्पू यादव ने शिक्षकों के अधिकारों और सम्मान के मुद्दे पर हमेशा से सड़क से सदन तक आवाज उठाने का वादा दोहराया। उन्होंने कहा, "जब शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया था, तब भी हम उनके साथ खड़े थे। जब वे गर्दनीबाग में कड़कती ठंड में धरने पर बैठे थे, तब भी हमने उनका साथ दिया।
मेरा मानना है कि शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, मगर हमारे प्रदेश की सरकारें शिक्षकों को वह सम्मान नहीं देती, जिसके वे हकदार हैं।" सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और उनके अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। इस मौके पर जिला परिषद पुनम देवी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष इंदु देवी, श्याम कुमार, दिलीप मंडल, जेपी साह, मो पप्पू मुखिया, राजेश यादव, वैश खान, मनोज गुप्ता, समिउललाह, करन यादव,सोनू यादव, विशाल, मो तहसील, प्रकाश मंडल,अनिल पोद्दार,सुरजभान जयसवाल
Sep 05 2024, 19:16