फेयर प्राइस शॉप डीलर्स की हड़ताल की चेतावनी:10 सितंबर से दुकानों में ताला बंद करने की तैयारी।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसियेशन, हजारीबाग का एक महत्वपूर्ण बैठक दीपुगढा मुकवधीर स्कूल के सामने आयोजित किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव सुनिल कु सिहां ने किया। बैठक में जिला एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों सहित16 प्रखंडों के अध्यक्ष और सचिवों ने भाग लिया।सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने एकजुटता से कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो 10 सितंबर2024 के बाद प्रदेश समिति के निर्देशानुसार वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर सकते हैं।
30 जुलाई2024 को विभागीय सचिव अमिताभ कौशल और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के दौरान उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें शामिल थे:- अनुकंपा के तहत मृतक डीलरों के आश्रितों को नया लाइसेंस प्रदान करना।- अप्रैल2024 से50 पैसे बढ़ाकर कमिशन को150 रुपये की दर से लागू करना।- कोरोना काल से लेकर मार्च2024 तक के बकाए कमिशन का भुगतान।- ई-पॉस मशीन को2जी से4जी में अपडेट करना।- दुकानों को ऑनलाइन और पेपरलेस बनाना।- सरकार द्वारा दिए गए भारमापक यंत्र के नवीकरण शुल्क का भुगतान विभाग द्वारा किया जाना।हालांकि, इन सभी बातों पर वार्ता के बाद15 अगस्त2024 तक के लिए आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
डीलरों को अप्रैल और मई का कमिशन आधा-अधूरा दिया गया है, जिसमें राज्य का हिस्सा94.50 रुपये दिया गया है जबकि केंद्र का55.50 रुपये नहीं दिया गया है।इन सभी मुद्दों के खिलाफ झारखंड के25,000 डीलर10 सितंबर के बाद अपने दुकानों में ताला लगाने की योजना बना रहे हैं, जिसकी सूचना राज्य सरकार को पत्र द्वारा दे दी गई है।इस बैठक में टेकौचंद महतो, सुकुल राजक, अर्चना सिंहा, चंदन कुमार, श्याम सुंदर पांडे, सत्येंद्र गुप्ता, कुवर साव, शंभु नाथ पांडे, नंदलाल तिवारी, मो एकराम, केदार यादव, सुखदेव साव, खुर्शिद, कुमोद कु दास, सुनिल आनंद, सुरेन पासवान, रामेश्वर राम, राहुल गुप्ता सहित अन्य डीलर उपस्थित थे।
Sep 05 2024, 19:05