बकरी चोरी के दौरान गोलीकांड: 2 की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की तफ्तीश जारी
पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई मुसहरी गांव में शनिवार की देर रात्रि तीन की संख्या में बकरी चुराने आए अपराधियों ने गांव के ही उपेंद्र मांझी को गोली मार कर घायल कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे आनन फानन में दनियावां अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना में उपेंद्र मांझी का इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस गोलीबारी की घटना से उपेंद्र मांझी का भतीजा राजीव मांझी की सदमे से मौत हो गई थी।
घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। जिसके बाद मंगलवार को नालंदा पुलिस एवं शाहजहांपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एवं अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
दोनों अभियुक्त नालंदा जिले के कराए परशुराय थाना क्षेत्र के दियों गांव निवासी रोहन पासवान के पुत्र पारस पासवान और लोहंडा थाना क्षेत्र के घोसी गांव निवासी स्वर्गीय सरजू यादव के पुत्र अशोक यादव है।
वही इस मामले में मंगलवार की शाम एसडीपीओ 2 पंकज कुमार ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि शनिवार की देर रात्रि में सुचना मिला कि एरई मुशहरी गांव में बकरी चोरी कर भाग रहे अज्ञात चोरो का पिछा करने के दौरान चोरो द्वारा फायरिंग किया गया है। जिसमें एक गोली उपेंद्र माँझी के जांघ में लगी है। जिससे वे जख्मी हो गये। इस सुचना पर थानाध्यक्ष शाहजहाँपुर अविलम्ब घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे और जख्मी उपेन्द्र माँझी को इलाज के लिए पटना भेजा गया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी बीच इस घटना के सदमे से उपेन्द्र मांझी के भतीजा राजीव माँझी को हार्डअटैक से मौत हो गया।
इस संदर्भ में कांड दर्ज कर त्वरीत अनुसंधान करते हुए मानवीय एवं तकनिकी श्रोतों के सहयोग से कांड में सुचना संकलन कर घटना में संलिप्त सभी अज्ञात अभियुक्तो की पहचान कर ली गई है। मेरे द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम में फतुहा पुलिस निरीक्षक माया यादव, शाहजहांपुर थाना अध्यक्ष मुन्ना दास, दनियावां थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद, शाहजहांपुर के एसआई सिद्धार्थ कुमार, एसआई अभिषेक राज,एसआई अनिल कुमार, एएसआई जमशेद आलम शामिल हैं। पटना पुलिस एवं नालंदा पुलिस के संयुक्त छापेमारी में घटना में संलिप्त नालंदा जिले के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है एवं अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया है कि सभी अभियुक्त नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरथु में इकट्ठा होकर प्लानिगं करके महत्माइन नदी के किनारे से होकर ये लोग शाहजहाँपुर थाना क्षेत्र के एरई मुशहरी गांव में बकरी चोरी करने गये थे। बकरी चोरी करके ले जाने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं इन अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है जो संबंधित थाना से पता लगाया जा रहा है।
Sep 05 2024, 13:30