बेगूसराय में ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 18 बच्चे घायल
बेगूसराय : जिले में आज गुरुवार की सुबह एक ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूल वैन डिवाइडर की रेलिंग में घुस गई। इस हादसे में 18 बच्चे घायल हो गए। जिनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए ग्लोकल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
एक्सीडेंट एनएच-31 फोरलेन पर रिफाइनरी थाना क्षेत्र में देवना के पास की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की स्पीड ज्यादा थी और ओवरटेक के दौरान उसने एंग्लो वैदिक स्कूल की वैन को पीछे से टक्कर मार दी। वैन के अंदर छात्रों के बैग्स बिखरे पड़े हैं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय ने सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
वैन तिलरथ के एंग्लो वैदिक स्कूल की है, जो पहले माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल के लिए चलती थी, इसलिए गाड़ी पर माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल लिखा है। गाड़ी पपरौर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि बच्चों से भरी स्कूल वैन जैसे ही फोरलेन पर पहुंची, देवना के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। स्कूल वैन डिवाइडर पर जाकर फंस गई। सभी बच्चे नीचे गिर पड़े। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े। सभी बच्चों को उठाकर अस्पताल भेजा। ट्रक ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया। लेकिन, स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।
हादसे में आरूषि कुमारी, कुंज बिहारी, अनुभव कुमार, निकिता कुमारी, दिलखुश कुमार, सोनम कुमारी, सुमित कुमार, आर्यन कुमार, साधना कुमारी, रोशनी कुमारी, सोनाली कुमारी, अंकुश कुमार, प्रीतम कुमार, अनुदीप कुमार और पीयूष कुमार सहित 18 बच्चे घायल हुए है। इसमें प्रीतम कुमार, अनुदीप कुमार और पीयूष कुमार की स्थिति गंभीर रहने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों की उम्र 5 साल से 12 साल के बीच है। बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मौके पर पेरेंट्स और स्कूल प्रबंधन के लोग पहुंचे हुए हैं।
थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Sep 05 2024, 12:09