सिंदरी में काँग्रेसियों ने भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 80 वीं जयंती पर किया उन्हें याद
सिंदरी । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 80 वीं जयंती काँग्रेस सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में इंटक कार्यालय सिंदरी में मंगलवार को मनाई गई। कार्यक्रम में सिंदरी नगर काँग्रेस कमेटी के सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सद्भावना रैली भी निकाली गई।
वक्ताओं ने कहा कि स्व गाँधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कंप्यूटर क्रांति, पंचायती राज और नवोदय विद्यालय की स्थापना, कक्षा छः से आठ तक निःशुल्क शिक्षा सहित कई नीतियों का विस्तार किया। उन्हें दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है। कार्यक्रम में अजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, विदेशी सिंह, कमलेश तिवारी, मुन्ना पांडे, ललन ठाकुर, सत्यदेव सिंह, अश्वनी मंडल, विजय सोरेन, गौतम मोदी, नकुल कुमार वर्मा, मो तनवीर, अल्ताफ फरीदी, मंजूर आलम, राकेश पांडे, आनंद कुमार, मन्टी कुमार और प्रीति सिंह मौजूद थे।
Sep 04 2024, 22:29