फतुहा में बीडीसी बैठक: बिजली और सर्वे कार्य को लेकर विरोध
फतुहा में हुई बीडीसी बैठक में बिजली व्यवस्था और सर्वे कार्य को लेकर जमकर विरोध हुआ। जन प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई और सर्वे कार्य में सरकारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी का मुद्दा उठाया। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई, लेकिन बिजली और सर्वे कार्य के मुद्दों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख संतोष कुमार ने किया।
बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों ने बताया कि बिना सूचना के बिजली काटी जा रही है और फोन करने पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। सर्वे कार्य को लेकर लोगों ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है और लोगों को परेशान किया जा रहा है।बैठक में मौजूद अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। लेकिन लोगों का कहना है कि उन्हें अब आश्वासनों से काम नहीं चलेगा, उन्हें समस्याओं का समाधान चाहिए।इस बैठक में बिजली विभाग के एक भी पदाधिकारी के नहीं आने से लोगों में आक्रोश था। लोगों ने बीडीओ से विधुत विभाग के प्रति कारवाई किए जाने की मांग की। बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की मनमानी के विरुद्ध जरुर कोई एक्शन लिया जाएगा।इसके अलावा, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंधीर यादव ने चल रहे सर्वे कार्य को लेकर जोरदार हंगामा किया। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य को लेकर सरकार ने जो दिशा-निर्देश जारी किया है, उसका पालन नहीं हो पा रहा है। जनता सर्वे कार्य को लेकर दिग्भ्रमित है और अंचल कार्यालय की चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सर्वे को लेकर सरकार बारी बारी से राजस्व मौजा में कैम्प लगाए और जनता की सही आपत्ति को दर्ज करें।उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य को लेकर फतुहा के सभी मौजा में मात्र 17 अमीन लगाए गए हैं। एक अमीन को कई मौजा का काम लिया जा रहा है, जिससे सर्वे कार्य में काफी विलंब होने की सूचना है। बैठक में शिक्षा विभाग से श्री राम पुर गांव स्थित स्कूल के संचालन किए जाने की मांग की गई। पंचायती राज पदाधिकारी से सप्लीमेंट्री को लेकर काफी तीखी चर्चा की गई।प्रखंड जन कल्याण पदाधिकारी नव ज्योति कुमार के द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक महादलित टोले में एक सामुदायिक भवन बनाए जाने की योजना है, जिसके लिए जमीन महादलित टोले में ही चिन्हित किया जा रहा है।
Sep 03 2024, 21:00