बूढ़नपुर तहसील के विकासखंड अतरौलिया के मनियारपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव में ही पर चक मार्ग पर अवैध रूप से कब्जे के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
बता दे कि मनियार गांव में 100 वर्ष पुराना रास्ता है जिस पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया ।ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के रामशब्द पुत्र हुबई द्वारा रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है ।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सैकड़ो बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से की लेकिन ग्रामीणों की समस्या पर अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दिया ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक माह से रास्ते पर करकट लगा करके रास्ते को पूरी तरह से अवरूध कर लिया गया है ।जिससे सैकड़ो घरों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है । साथ ही स्कूल जाने वाले अध्यापकों छात्रों को भी दिक्कत होती हैलोग पैदल किसी तरह से आ जा रहे हैं ।जो भी लोग जाते हैं उसे विपक्षी द्वारा उन्हें धमकाया जाता है और गाली गलौज दी जाती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय तहसील पर से इसकी शिकायत की गई लेकिन तहसीलदार द्वारा मात्र आश्वासन देकर के हमें वापस कर दिया जाता है इतना ही नहीं हम लोगों द्वारा इसके शिकायत थानाध्यक्ष से भी की गई लेकिन कहीं भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है हम लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत आज मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की ।लेकिन अभी तक हमारी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा के चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है। संतोष समाजसेवी बताया कि हमारी एक भी नहीं सुनी जा रही है ।ग्रामीण इसकी शिकायत पुनः तहसीलदार से की और चेतावनी दी अगर दो दिन में समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो हम ग्रामीण ब्लॉक परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे ।इस संबंध में उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए टीम गठित की जा रही है शीघ्र ही रास्ते को कब्जा मुक्त करवा दिया जाएगा ।इस मौके पर रामप्रीत सुभाष चंद्र दुर्गेश संदीप मेवालाल जयप्रकाश अनिल संगम मीरा कृष्णराज हरेंद्र गुजराती शंभू इंद्रजीत अमरजीत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Sep 02 2024, 18:26