राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों की द्वितीय अर्धवार्षिक विभागीय परीक्षा का हज़ारीबाग में शांतिपूर्वक आयोजन
रिपोर्टर पिंटू कुमार
केंद्रीय परीक्षा समिति, राजस्व पर्षद झारखंड, रांची के तत्वावधान में राजपत्रित पदाधिकारियों की द्वितीय अर्धवार्षिक विभागीय परीक्षा2023, राजपत्रित एवं अराजपत्रित कर्मचारियों की द्वितीय अर्धवार्षिक जनजातीय भाषा की परीक्षा2023, तथा राजपत्रित पदाधिकारियों की प्रथम अर्धवार्षिक परीक्षा2024 का आयोजन किया जा रहा है।उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरिन किस्पोट्टा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने परीक्षा के दौरान सभी कमरों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि केंद्रीय परीक्षा समिति, राजस्व पर्षद झारखंड, रांची द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाए। आयुक्त ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
उक्त परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, हजारीबाग (प्लस टू जिला स्कूल, हजारीबाग) में02 सितंबर से शुरू होकर06 सितंबर2024 तक चलने वाला है। परीक्षा02 सितंबर से06 सितंबर तक प्रतिदिन प्रथम पाली में अराजपत्रित एवं राजपत्रित कर्मचारियों की लिखित परीक्षा और द्वितीय पाली में राजपत्रित कर्मचारियों की मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्र में सहायक केंद्राधीक्षक-सह-आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, आयुक्त कार्यालय के अवर सचिव श्री राकेश कुमार चौधरी, श्री रास बिहारी प्रसाद, अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sep 02 2024, 16:23