हज़ारीबाग़ में सिपाही भर्ती की दौड़ में मौतों के विरोध में विशाल मार्च, न्याय की माँग उठी
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हज़ारीबाग़ में शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा के दौरान हुई अभ्यर्थियों की पीड़ादायक मौत के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एक बड़े विरोध मार्च का आयोजन किया। मार्च का आरंभ देवागंना चौक से हुआ और यह बाबु गाँव चौक, मटवारी, पीटीसी, डिस्ट्रिक बोर्ड चौक, नियंत्रण कक्ष, विमेन्स कॉलेज, वंशीलाल चौक होते हुए झंडा चौक पर समाप्त हुआ, जहाँ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस रैली में हजारों युवाओं ने भाग लिया और न्यायिक जांच की मांग की। भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभ्यर्थियों की तैयारी के लिए उचित कदम नहीं उठाए, जिसके कारण यह दुखद घटना घटी। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपील की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष एवं सुरक्षित बनाया जाए। इस रैली ने हज़ारीबाग़ में चर्चाओं का केंद्र बना दिया है, और इससे यह स्पष्ट है कि स्थानीय समुदाय इस मुद्दे को लेकर गंभीर है।
Sep 02 2024, 16:15