झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चांडिल प्रखंड स्तरीय बूथ व कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
सरायकेला :- रविवार को एन एच 33 स्थित मोटेल रिसोर्ट पर ईचागढ विधानसभा
क्षेत्र के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चांडिल प्रखंड स्तरीय बूथ व कार्यकर्ता सम्मेलन मे झामुमो चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो की अध्यक्षता मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ईचागढ लोकप्रिय विधायक श्रीमती सविता महतो व विशिष्ट अतिथि डां शुभेन्दु महतो व झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू जी थे।
![]()
![]()
इस मौके पर विधायक सविता महतो ने कही की आने वाले विधानसभा मे कैसे हर बुथ कैसे मजबूत हो इस पर जोर देने व माननीय मुख्यंमंत्री के नेतृत्व को पुन एक बार 2024 मे मुख्यमंत्री के तौर पर चुने, साथ मे और भी वक्ताऔ ने भी बारी बारी से बैठक को संबोधित किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू, पप्पू वर्मा, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, झामुमो वरिष्ठ नेता सुधीर किस्कू, झामुमो चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, सचिव पशुपति महतो,राजु टुडू,सुदामा हेम्ब्रम,नौशाद भाई,अरशद भाई,मोहन कर्मकार,अरूण टुडू,राजू किस्कू,दीनबंधु महतो,राहुल वर्मा,मेहताब आलम,सोमाय टुडू,सुमित टुडूआदि झामुमो नेतागण सभी पंचायत अध्यक्ष सचिव व महिला- पुरूष कार्यकर्तागण उपस्थित हुए ।
Sep 02 2024, 10:24