नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का सफल समापन, स्थानीय प्रतिभाओं को मिली पहचान
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सांसद खेल महोत्सव-2024 का शुभारंभ किया। इस महोत्सव के अंतर्गत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा चरण मांडू विधानसभा क्षेत्र के घाटो स्थित 15 नंबर फुटबॉल मैदान में शुरू किया गया था।
जिसका समापन 6 दिनों के बाद रविवार को हुआ।इस टूर्नामेंट में कुल32 स्थानीय टीमों ने भाग लिया, जिनमें से एएसएफसी लइयो और एफसी बंजी की टीमें फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, और दोनों टीमों के बीच मुकाबला जोरदार और प्रतिस्पर्धात्मक रहा। अंततः, पेनल्टी शूटआउट के जरिए एफसी बंजी ने एएसएफसी लइयो को 5-3 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।इस मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर विजेता टीम को 25,000 रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी, जबकि उपविजेता लइयो टीम को 15,000 रुपए का चेक और ट्रॉफी प्रदान की।
सांसद ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि मांडू प्रखंड में प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए दो स्थानों पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। सांसद ने ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने टूर्नामेंट की गरिमा को और बढ़ा दिया।
हजारीबाग क्षेत्र में खेलों के प्रति बढ़ती रुचि और प्रतिभा को देखने के लिए यह टूर्नामेंट एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
Sep 01 2024, 21:07