*लैटरल एंट्री के ज़रिये 2019 से अबतक नियुक्त 63 लोगों को पद से हटाया जाए और उनको दिए वेतन की वसूली हो* *अरशद अली*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
आज दिनाक 28- 8- 2024 को अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर एंव जिला यमुना पर जिला गंगा पार ने सहमूहित ज्ञापन शहर अध्यक्ष अरशद अली की अध्यक्षता में लैटरल एंट्री मामले पर प्रधानमंत्री भारत सरकार को वाया एसीएम प्रथम अविनाश सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर शहर अरशद अली ने कहा पिछले दिनों 17अगस्त 2024 को भाजपा सरकार द्वारा जॉइट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर पोस्ट के लिए 45 नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया, जिसके बाद जननायक श्री राहुल गांधी जी ने 19 अगस्त को इन नियुक्तियां को पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी, अरशद ने कहा राहुल गांधी जी की मांग के बाद दूसरे दिन 20 अगस्त को मोदी जी की सरकार द्वारा लैटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस लेने का स्वागत योग्य काम किया गया, लेकिन सवाल यह है कि 2019 से अब तक जिन 63 लोगो की लैटरल एंट्री के जरिए जो नियुक्तियां की गई है उन्हें भी क्यों नहीं पद से हटाया गया?
इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहजादुल हक और एतिशाम अहमद ने कहा जब यह योजना गैर संवैधानिक पाए जाने के कारण ही रद्द की गई है तो तार्किक तौर पर तौर पर पूर्व में इस असंवैधानिक योजना से नौकरी पाए लोगों की नियुक्ति भी स्वत: अवैध हो जाती हैं। अता अल्पसंख्यक कांग्रेस इन लोगों को तत्काल पद से हटाया जाए और उनको दिए वेतन और अन्य भत्तों की की वसूली की जाए।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली, जिला गंगा पार एतिशाम अहमद, जिला यमुना पार शहजादुल हक़, महफूज अहमद, तालिब अहमद, मुख्तार अहमद, जाहिद नेता, लईक अहमद, गुलाम वारिस,एडवोकेट शहजदुल हक जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग यमुनापार ,एडवोकेट नरेंद्र आदिवासी, एडवोकेट अनिल कुशवाहा, सुल्तान शेख, जैद शेख, वसी अब्बास , गुलाम अंसारी, असद सिद्दीकी, गुलाम वारिस, मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद रहे।
Aug 30 2024, 19:23