कांग्रेस कार्यालय में तमाम कांग्रेस के साथियों ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी की
धनबाद:बुधवार को आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर कई दावेदारों ने धनबाद जिला अंतर्गत विभिन्न विधानसभा सीटों पर अपना नामांकन कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जिला अध्यक्ष संतोष सिंह को सौंपा और मौके पर कार्यकरी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी भी मौजूद थे। आज पूरे दिन कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस से कार्यकर्ता का जमावड़ा रहा सभी लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाई, धनबाद विधानसभा के सबसे ज्यादा लोगों ने अपना नामांकन जिला कांग्रेस कार्यालय में दिया।आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी वार्ता की गई तमाम लोगों ने अपने अपने विधानसभा में टिकट की दावेदारी की और पार्टी को आश्वासन दिया जिस भी उम्मीदवार पर पार्टी भरोसा करके टिकट देने का काम करेगी। तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी लोग मिलकर उस व्यक्ति को चुनाव जिताने का काम करेगी सभी कार्यकर्ता ने एक दूसरे का हौंसला अफजाई की और कैसे सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी विजय हो इस पर भी चर्चा की
धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा झरिया विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी की सीटिंग विधायक का नामांकन नहीं आया अगर उनका नामांकन आता तो शायद मैं टिकट की दावेदारी नहीं करता। मैं अपने आप को झरिया की राजनीति से जुदा नहीं कर सकता हूं झरिया मेरी जन्म और कर्म भूमि रही है मैंने अपना अधिकतर राजनीतिक संघर्ष झरिया विधानसभा में किया है और मैने पूर्व में भी झरिया विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर चुका हूं । पार्टी हाईकमान झरिया में जो निर्णय लेगा हमें स्वीकार है। संघर्ष ही मेरे जीवन का पूंजी है कांग्रेस वे धनबाद का पहला आन्दोलनकारी हैं।
धनबाद विधानसभा से कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी,शमशेर आलम, मयूर शेखर झा डी के सिंह,राहुल देव ऊर्फ अवधेश पासवान,जीतेश सिंह, नवीन कुमार सिंह, सैयद आमिर हाशमी,जाहिर अंसारी,शोहराब अंसारी,भानु प्रताप, सैयद मतलूब हाशमी,सैलेंश सिंह,हरेंद्र साही,महोमद जुबेर ऊर्फ तबरेज,निशार आलम,बबलू दास,प्रसाद निधि,मोहमद तारिक,अनवर समीम, गुड़िया देवी,देवेंद्र कुमार।
झरिया विधानसभा से
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,प्रदेश सचिव शमशेर आलम, जुबेर अंसारी उर्फ बाबू अंसारी, वीरेंद्र गुप्ता, शोहराब अंसारी।
बाघमारा विधानसभा से रामप्रीत यादव, शमशेर आलम, प्रदीप पांडे, राकेश गुप्ता।निरसा विधानसभा से बबलू दास, सुदाम भंडारी, आमिर उरवा ,दुर्गा दास, शोरव अली,अर्जुन भीम, वीरेंद्र यादव।सिंदरी विधानसभा से संतोष चौधरी, मधुसूदन मोदक, शोराभ अंसारी, बबीता शर्मा, वीरेंद्र यादव, महेंद्र पासवान, हेमंत जायसवाल हैं।
Aug 29 2024, 15:14