आजसू पार्टी ने चालियामा में निकाला जनजागरण पदयात्रा
हेमंत सरकार ने युवा, किसान, महिला हर वर्ग को ठगा : हरेलाल महतो
सरायकेला : आजसू पार्टी की ओर से मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के चालियामा में जनजागरण पदयात्रा निकाली गई। केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में नीमडीह प्रखंड के चालियामा, टेंगाडीह, सामानपुर व लुपुंगडीह पंचायत के कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के तहत कार्यकर्ताओं ने चालियामा गांव का भ्रमण किया। इस दौरान हेमंत सरकार हाय हाय, हेमंत सरकार वादा निभाओ इत्यादि नारे लगाए गए।
पदयात्रा संपन्न होने के बाद आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि झारखंड के इतिहास में ऐसा निकम्मा सरकार राज्य की जनता ने नहीं देखा था। जनता से झूठा वादा करके बहुमत हासिल किया है लेकिन सरकार ने उन वादों को पूरा नहीं किया।
हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवा, महिला, किसान, मजदूर हर वर्ग को ठगा है। हर साल पांच लाख सरकारी नौकरी, महिलाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपये चुल्हा खर्च, किसानों को ऋण माफ, विस्थापन आयोग, महिला विश्वविद्यालय, अस्पताल और भी अनेकों वादों के साथ हेमंत सरकार आई है, अब उन वादों को पूरा करने के बजाय जनता को बरगलाने का काम कर रही हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सत्यनारायण महतो, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, कांचन सिंह, राजकिशोर महतो, आस्तिक दास, रवि महतो, सुलोचना प्रमाणिक, बुलेट नाग, मिंटू रजक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


सरायकेला : आजसू पार्टी की ओर से मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के चालियामा में जनजागरण पदयात्रा निकाली गई। केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में नीमडीह प्रखंड के चालियामा, टेंगाडीह, सामानपुर व लुपुंगडीह पंचायत के कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के तहत कार्यकर्ताओं ने चालियामा गांव का भ्रमण किया। इस दौरान हेमंत सरकार हाय हाय, हेमंत सरकार वादा निभाओ इत्यादि नारे लगाए गए।









सरायकेला : अल्केमिस्ट एविएशन के दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल नेवी के अधिकारियों और जवानों को मंगलवार को सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रशस्ति पत्र, गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
Aug 27 2024, 20:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.1k