गत मंगलबार को क्रैश अल्केमिस्ट एविएशन का विमान को चांडिल डैम से नोसेन के टीम ने बाहर निकाली
सरायकेला : जिला के सुवर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना से बने चांडिल डैम जलाश्य के अंदर बीते मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे चांडिल डैम में गिरी अल्केमिस्ट एविएशन का विमान को आज सोमबार को भारतीय नोसेना की टीम सातवें दिन रात 12 बजे बाहर निकाली.
सोमबार की सुबह साढ़े दस बजे भारतीय नोसेना की टीम चांडिल डैम के अंदर घुसी. विमान नीमडीह के कोयलागढ़ स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर (जो अभी जलमग्न है) के पास बनगोड़ा गांव में मिली.
उक्त स्थान को रविवार को ही टीम ने चिन्हित कर ली है. रविवार को नोसेना की टीम ने एक तीन फीट का मालवा बरामद कर बाहर लाई है. करीब 12 घंटे के अथक प्रयास के बाद भारतीय नोसेना की टीम को सफलता मिली.
ऐसे निकाला गया 40 फिट गहरी पानी के अंदर से विमान
सोमबार को चिन्हित लोकेशन में पहुंच कर नोसेना की टीम विमान वजन से अधिक क्षमतायुक्त लाल (गैस गुब्बारा) को लायेगी. नोसेना की टेक्निकल टीम चांडिल डैम की गहराई में जाकर विमान को चारों ओर से रस्सी से बांध कर गुब्बारे के सहारे 12 घंटा के मशक्कत बाद धीरे धीरे घटना स्थल से करीब 10 से 12 किमी जलाश्य के गहरी पानी से चांडिल डैम नोका बिहार पर्यटक स्थल चांडिल डैम तक लाई.
Aug 27 2024, 12:30