जाति जनगणना को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया एक बड़ा बयान
जाति जनगणना के मुद्दे पर लगातार सियासत जारी है. कांग्रेस शुरू से ही जाति जनगणना कराने की मांग कर रही है. रविवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि कोई भी शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती. इसे लेकर सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि एनडीए सरकार के भी कई नेता इसकी मांग कर रहे हैं. इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने संसद में जातीय जनगणना कराने को कहा है. फिर ये क्यों नहीं कराई जा रही है.
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि पी चिदंबरम ने 2010 में जो सामाजिक सर्वेक्षण रिपोर्ट कराई थी, उस रिपोर्ट को देश के सामने लाना चाहिए. मोदी सरकार इसे क्यों छिपा रही है. जनगणना होने से कौन रोक रहा है. आगे उन्होंने कहा कि 50 परसेंट आरक्षण की सीमा को नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से तोड़ दिया जाना चाहिए, हम पार्लियामेंट में इसका समर्थन करेंगे.
राहुल गांधी ने भी साधा निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मांग को लेकर ‘एक्स’ पर कांग्रेस पार्टी का ही एक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा गया है कि हर बीतते वक्त के साथ ‘जातिगत जनगणना’ की मांग बढ़ती जा रही हैं. अब 74 परसेंट लोगों का कहना है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. समाज में किसकी कितनी आबादी है? इस सवाल के जवाब से ही सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं. कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती है. हिंदुस्तान का ऑर्डर आ चुका है. जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे. ऑर्डर अभी लागू कीजिए, नहीं तो आप अगले प्रधानमंत्री को इसे लागू करते हुए देखेंगे.’
चिराग पासवान भी नहीं दे रहे साथ
चिराग ने इस बार सरकार के कई मुद्दो पर विरोध किया है. फिर चाहे वो लेटरल एंट्री का मामला हो या जाति जनगणना का मुद्दा हो. इतना ही नहीं सरकार में चिराग इकलौते ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजने की मांग की थी. वहीं जाति जनगणना के मुद्दे पर चिराग ने राहुल गांधी की लाइन ली है. चिराग भी इस मुद्दे पर सराकर के खिलाफ खड़े होकर जाति जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं.
Aug 26 2024, 20:33