अन्नपूर्णा देवी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को लिखा लेटर, कहा रेप केस निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएं
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस केस को लेकर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में रेप केस निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट (एफटीसी) बनाया जाए. राज्य में 48 हजार रेप के मामलों का जल्द निपटारा हो.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए कड़े कानून की वकालत की है. सोमवार को सरमा ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में जांच, चार्जशीट, मुकदमा और दोषसिद्धि सहित सभी कानूनी प्रक्रियाएं छह महीने में पूरी की जानी चाहिए
महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं
असम के सीएम ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत करता हूं कि एक सख्त कानून की जरूरत है. सीएम की यह टिप्पणी कोलकाता केस के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर आई है.झारखंड के रांची में असम के सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए सख्त कानून की रविवार को वकालत की है. कानून बनने के समय वह केंद्र को ये सुझाव देंगे.
संदीप घोष और पूर्व चिकित्सा अधीक्षक से पूछताछ
उधर, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सोमवार को संस्थान के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पूर्व चिकित्सा अधीक्षक से पूछताछ शुरू की थी. सीबीआई ने घोष के आवास पर तलाशी ली थी. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के एक प्रोफेसर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रविवार को चले तलाशी अभियान के बाद हमारे पास उनके लिए कई सवाल हैं.
क्या है पूरा मामला
9 अगस्त को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर का शव मिला था. रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. इस मामले में पुलिस ने अगले दिन एक आरोपी को अरेस्ट किया था. इस घटना के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है.
Aug 26 2024, 20:10