जानें कहां-कहां आज हो सकती बारिश,इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम की करवट रह-रह कर बदल रही है. आज जनमाष्टमी के दिन देश के 20 राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली में कल कई इलाकों में तेज धूप के बाद देर रात बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को उमस और गर्मी सो थोड़ी राहत हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
वहीं 27 अगस्त को यहां तेज बारिश हो सकती है. आने वाले तीन दिनों 28, 29, 30 अगस्त तक राजधानी में उमस की स्थिति देखने को मिल सकती है. इन दिनों में हल्की बारिश और धूप के कारण ऐसा मौसम बना रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में कम बारिश और धूप के कारण तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है. 29 अगस्त को राजधानी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब में भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम?
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सिंधु नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण कई घरों में पानी भर गया है. लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में आज बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 27, 28, 29 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. आज प्रयागराज, कानपुर, आगरा, लखनऊ में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं पंजाब के अमृतसर, बरनाला, गुरदासपुर सहित कई इलाकों में आज बारिश होने के आसार हैं.
जानें राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल
राजस्थान में आने वाले तीन दिनों तक लोगों को भारी बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले तीन दिनों में भी यहां बारिश वाले मौसम से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के मुताबकि, तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 26, 27, 28 अगस्त को यहां मूसलधार बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश के कारण राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं.
छत्तीसगढ़ में भी बारिश से भीषण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. यहां बारिश के कारण कोरबा जिले का बांध ओवरफ्लो हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
Aug 26 2024, 11:01