कोलकाता रेप केस, CBI का ताबड़तोड़ एक्शन,संदीप घोष के करीबियों पर सीबीआई ने कसा शिकंजा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने कोलकाता और आसपास के जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की. बेलियाघाटा से लेकर टाला, केस्टोपुर से लेकर हावड़ा तक-आरजी कर के कई पूर्व अधिकारियों के घरों और दफ्तरों में सीबीआई पहुंच गयी और छापेमारी की. इससे पहले केंद्रीय जांचकर्ताओं ने शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच में इसी तरह से राज्य में कई जगहों पर छापेमारी की थी. रविवार को फिर से वह तस्वीर बंगाल में लौट आई.
रविवार की शाम को आरजी कर के फॉरेंसिक शिक्षक देबाशीष सोम को सीबीआई निजाम पैलेस ले गई, जहां उनसे आरजी कर में वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है. उस केस के आधार पर रविवार सुबह सीबीआई की एक टीम केस्टोपुर स्थित देबाशीष सोम के घर की तलाशी लेने पहुंची थी.
सुबह से दोपहर तक तलाशी के बाद रविवार शाम करीब 4 बजे सीबीआई देबाशीष सोम के घर से निकली. इसके बाद वे निजाम पैलेस पहुंचे. देबाशीष सोम को पूर्व आरजी कर के प्रिंसिपल संदीप घोष का ‘करीबी’ माना जाता है. उन पर वित्तीय भ्रष्टाचार का भी आरोप है.
रविवार सुबह निजाम पैलेस से सीबीआई की कई टीमें निकली. आरजी कर के पूर्व निदेशक संदीप घोष के बेलियाघाटा स्थित घर पर सीबीआई की टीम पहुंची, लेकिन काफी इंतजार के बाद उन्हें घर में घुसने की अनुमति दी गई. शाम को सीबीआई के कुछ अधिकारी उसके घर से निकल गये हैं, लेकिन अभी भी कुछ घर में ही हैं.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ संदीप घोष ही नहीं, सीबीआई ने रविवार को कुल 15 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई की एक टीम आरजी के पूर्व अधीक्षक संजय वशिष्ठ के घर भी गई.
सीबीआई की टीम ने हावड़ा में बिप्लब सिंह के घर पर भी छापेमारी की. वह एक अस्पताल में चिकित्सा आपूर्ति के आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करता है. सीबीआई की एक अन्य टीम बेलियागाछा में जेके घोष रोड पर एक कैफे मालिक के घर भी गई. इसके अलावा टाला में चंदन लौह नाम के कारोबारी के घर भी सीबीआई गई. बता दें चंदन के घर के भूतल पर स्थानीय तृणमूल विधायक अतिन घोष का पार्टी कार्यालय है.
आरजी के बाद सीबीआई की एक टीम पहुंची. वे आरजी कर के प्रशासनिक भवन में गयी और तलाशी अभियान चलाया. खबर यह भी है कि आरजी टैक्स के नए प्रिंसिपल मानसकुमार बनर्जी और सुपर सप्तर्षि चटर्जी को अस्पताल लाया गया है. सीबीआई के अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं.
इस बीच, CBI दफ्तर में कुछ दस्तावेज के साथ आरजे कर मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ पहुंचे. सीबीआई ने ऑन ड्यूटी स्टाफ को बुलाया था. घटना की रात के ऑन ड्यूटी स्टाफ सीबीआई दफ्तर पहुंचे. उनसे ट्रेनी डॉक्टर से रेप के मामले में पूछताछ की जा रही है.
ट्रेनी डॉक्टर की रेप कर हत्या मामले में एक्शन
9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज से एक महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. पूरे देश में हंगामा मच गया है. इस संदर्भ में आरोप लगाया गया है कि आरजी कर अस्पताल में तीन साल से अधिक समय से वित्तीय भ्रष्टाचार चल रहा है. पूर्व अधिकारी अख्तर अली ने हाईकोर्ट ने याचिका दायर की थी.
उस मामले में न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की एकल पीठ ने शुक्रवार को एसआईटी की जगहसीबीआई जांच का आदेश दिया था. वह निर्देश मिलने के बाद शनिवार को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की. रविवार सुबह से ही सीबीआई की लगातार रेड चल रही है.
पीड़िता की तस्वीर और पहचान को लेकर निर्देश
इस बीच, आरजी कर रेप केस मामले में पीआईबी ने एक बयान जारी कर कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत में संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर निर्दश जारी किया है. बयान में किन्नोरी घोष बनाम अन्य बनाम भारत संघ और अन्य- आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना में मृतक के नाम और फोटो के प्रसार के मामले में पर कहा है कि 20 अगस्त, 2024 को दिए गए सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश का पालन किया जाए.
मृतक को दर्शाने वाली किसी भी वीडियो क्लिप या तस्वीर के साथ ही मृतक की पहचान के संकेत सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है.
Aug 25 2024, 20:33