जमशेदपुर से उड़े विमान दुर्घटना के बाद उसका मालवा चंडील डैम में मिला,चल रहा है गहरे पानी से निकलने का प्रयास
सरायकेला ब्रेकिंग : अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. के ट्रेनी प्लेन क्रेश होने के बाद पिछले पांच दिनों से उसका मलवा ढूंढा जा रहा था. ताज़ा सूचना के अनुसार अब मलवा का पता चल गया क्रेश विमान चंडील डैम के गहरे म पानी में है जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
बताया जाता है कि चांडिल डैम बहुद्देशीय परियोजना से बने डैम जलाशय के ऊपर प्रतिदिन ट्रेनी एयरक्राफ्ट आसमान में उड़ता हुआ नजर आता था। मंगलबार को अंतिम उड़ान जमशेदपुर सोनारी हवाई अड्डा से ट्रेनी उड़ान भरने के बाद चांडिल जलाश्य के आसपास उड़ान भरा था। दोनो पायलट द्वारा घटना के पूर्व पानी के ऊपर ट्रेनी विमान को लेकर कुछ करतब कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दो बार पानी से सटकर उड़ान भरने में सफल रहा था, ओर सफलता भी मिला। तीसरी बार प्रयास करने के दौरान पानी के अंदर समा गया। पांच दिन काफी प्रयास करने के बाद आज दो बजे नेवी के टीम द्वारा 40 फिट पानी के नीचे मिलने का दावा । प्लेन क्रेश की घटना वहां हुआ जहाँ प्राचीन कालीन शिव मंदिर कोयलागोड़ धाम में पंचममुखी शिवलिंग विराजमान है।
देव स्थल के पास से क्रेश ट्रेनी प्लेन मौज़ूद है
विगत मंगलबार से नेवी का टीम डैम जलाश्य में उस जगह पहुंचने प्रयास किया जहां ट्रेनी प्लेन क्रेश हुआ है.
Aug 25 2024, 17:16