/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz जमशेदपुर से उड़े विमान दुर्घटना के बाद उसका मालवा चंडील डैम में मिला,चल रहा है गहरे पानी से निकलने का प्रयास saraikela
जमशेदपुर से उड़े विमान दुर्घटना के बाद उसका मालवा चंडील डैम में मिला,चल रहा है गहरे पानी से निकलने का प्रयास

सरायकेला ब्रेकिंग : अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. के ट्रेनी प्लेन क्रेश होने के बाद पिछले पांच दिनों से उसका मलवा ढूंढा जा रहा था. ताज़ा सूचना के अनुसार अब मलवा का पता चल गया क्रेश विमान चंडील डैम के गहरे म पानी में है जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

बताया जाता है कि चांडिल डैम बहुद्देशीय परियोजना से बने डैम जलाशय के ऊपर प्रतिदिन ट्रेनी एयरक्राफ्ट आसमान में उड़ता हुआ नजर आता था। मंगलबार को अंतिम उड़ान जमशेदपुर सोनारी हवाई अड्डा से ट्रेनी उड़ान भरने के बाद चांडिल जलाश्य के आसपास उड़ान भरा था। दोनो पायलट द्वारा घटना के पूर्व पानी के ऊपर ट्रेनी विमान को लेकर कुछ करतब कर रहा था।

 प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दो बार पानी से सटकर उड़ान भरने में सफल रहा था, ओर सफलता भी मिला। तीसरी बार प्रयास करने के दौरान पानी के अंदर समा गया। पांच दिन काफी प्रयास करने के बाद आज दो बजे नेवी के टीम द्वारा 40 फिट पानी के नीचे मिलने का दावा । प्लेन क्रेश की घटना वहां हुआ जहाँ प्राचीन कालीन शिव मंदिर कोयलागोड़ धाम में पंचममुखी शिवलिंग विराजमान है।

देव स्थल के पास से क्रेश ट्रेनी प्लेन मौज़ूद है

विगत मंगलबार से नेवी का टीम डैम जलाश्य में उस जगह पहुंचने प्रयास किया जहां ट्रेनी प्लेन क्रेश हुआ है.

सरायकेला :विधायक सविता महतो ने तारकुआं निवासी का टीएमएच से कराया 41 हाजार का बील माफ


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के रुदीया पंचायत अंतर्गत तारकुआं निवासी चंदना सिंह सरदार का पेट में एप्रेनटीक्स की समस्या होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। इस दौरान वे स्वास्थ्य हुए और इलाज के दौरान उनका अस्पताल में बकाया बिल काफी हो गया। 

परिजनों ने कुछ बिल चुकाने के बाद बाकी बचे शेष बील चुकाने में असमर्थता जताते हुए जगदीश सिंह सरदार ने विधायक सविता महतो को दिया। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर 41 हाजार रुपये का बील माफ करते हुए चंदना सिंह सरदार को अस्पताल से छुट्टी दिलाई। 

विधायक के इस नेक कार्य के लिए परिजनों ने विधायक सविता महतो का आभार व्यक्त किया। उक्त बात की जानकारी झामुमो केंद्रीय सदस्य सह आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।

चंडील डैम पर विमान दुर्घटना : दुर्घटना ग्रस्त विमान का मलवा नहीं मिला, तलाश जारी,


सरायकेला : पिछले दिन सोनारी से उड़े विमान को लापता होने के बाद चंडील डैम से दो पायलट का शव बरामद हुआ, लेकिन विमान का मलवा अभी तक नहीं मिला.इस बीच इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा है कुछ लोग इस दुर्घटना को दैवीय प्रकोप मान रहे हैं तो कुछ लोग पायलट के लापरवाही के कारण हादसा मान रहे हैं.

 घटना के दिन प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि विमान डेम के पानी के पास से दो बार पानी को छूते हुए ऊपर उड़ा, तीसरे बार उक्त विमान पानी में गिरा तो पायलट द्वारा नहीं संभाल पाया.

इस घटना को लेकर कुछ लोग यह मान रहे कि यह किसी मंदिर से टकराया जिसके कारण यह हादसा हुआ.

इस घटना को लेकर जितनी बात उतनी चर्चा हो रही है. घटना को लेकर क्रैश विमान का मलवा नहीं मिली है, जिसकी तलाश जारी है.

सरायकेला : चंपई सोरेन ने शक्ति प्रदर्शन कर मांगा जनता से समर्थन, राजनीतिक विरोधियों को चंपाई की दो टूक।


सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग होकर चंपाई सोरेन ने समर्थक और जनता के समर्थन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। नए अध्याय यात्रा के चौथे दिन चंपाई सोरेन गृह जिला सरायकेला मुख्यालय पहुंचे जहां समर्थकों को जुटाकर कर चंपाई ने राजनीतिक विरोधियों को अपने शक्ति का प्रदर्शन कराया।

सरायकेला पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान पहुंचने पर चपाई सोरेन का समर्थकों ने ढोल नगाड़े और जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। चंपाई की अगवाई में पूरा सरायकेला नगर खड़ा दिखा।अधिकांश झामुमो का झंडा ढोने वाले कार्यकर्ता भी चंपाई के इस नए अध्याय यात्रा कार्यक्रम में शामिल दिखे। 

सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित जनसभा को मंत्री चंपाई सोरेन और उनके समर्थकों ने संबोधित किया। इससे पूर्व मंच से जनता का समर्थन मांगा। जहां लोगों ने एक सुर में वीर तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे को बुलंद किया।

टाटा कंपनी -मिलिट्री मेरे हौसलों को नहीं रोक पाई तो राजनीतिक विरोधी क्या रोकेंगे

जनसभा को संबोधित करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि 40 साल पहले जब विधायक नहीं था तब टाटा कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर सबसे बड़े औद्योगिक करने की ईट से ईट बजा दी थी ।

तब टाटा कंपनी ने 50 लाख रुपए में मेरे हत्या का सौदा किया था। उनसे डरा नहीं और लड़कर हजारों मजदूरों को स्थाई नौकरी दिलाई ।जमीन के मामले में मिलिट्री फोर्स मेरे विरुद्ध खड़ी थी ,लेकिन अपार जन समर्थकों के साथ तीर धनुष से मिलिट्री के राइफलो को नीचे दिखाने का काम किया अपने संबोधन में चंपाई ने राजनीतिक विरोधियों को कड़ा संदेश दिया।

5 माह के बेहतरीन कार्यकाल को विपक्ष ने सराहा

चंपाई सोरेन ने जनसभा में कहा कि 5 महीने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहते हुए बेमिसाल काम कर दिखाएं जिसे लोग भूल नहीं सकते । 5 महीने में राज्य को विकास के पथ पर ले गया। भ्रष्टाचार मुक्त विभागों में कार्य हुए, राज्य से अपराध का ग्राफ काम हुआ।आदिवासी- मूलवाशियों के हितों में काम किया। यह शायद पार्ट अला कमान को पसंद नहीं आया इसलिए बेइज्जत कर कुर्सी से उतार दिया। लेकिन अब जनता के समर्थन से दोबारा मजबूत राजनीति करनी है ।

आयोजित कार्यक्रम को सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मंत्री के सहपाठी सी के गोराई ने भी संबोधित किया। मंच पर मंत्री के साथ ,मंत्री आप्त सचिव गुरुप्रसाद महतो, मंत्री पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, चंचल गोस्वामी,त्रिविक्रम सिंहदेव, मिथुन , लिपू महंती मौजूद थे जनसभा का संचालन विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने किया।

आजसू कार्यालय में मृतक उत्तम लायेक की एक बेटी को मिला पांच लाख का मुआवजा


सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित आजसू पार्टी ईचागढ़ विधानसभा प्रधान कार्यालय में मुआवजा राशि के रूप में एक पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा गया। 

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो की मौजूदगी में चौका थाना क्षेत्र के पानला के मृतक उत्तम लायेक की बड़ी बेटी 15 वर्षीय अंजली लायेक के नाम पर एमआर एलॉय कंपनी के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। वहीं, मृतक उत्तम लायेक अन्य दो बेटी को भी मुआवजा के रूप में पांच - पांच लाख रुपये का चेक दिया जाएगा, अभी उन दोनों के नाम पर बैंक खाता नहीं है। 

बैंक खाता खोले जाने के बाद ही चेक के माध्यम से मुआवजा राशि भुगतान किया जाएगा। 

विगत दिनों 19 जुलाई को चौका थाना क्षेत्र के टुईडूंगरी स्थित एमआर एलॉय कंपनी में हुए दुर्घटना में चौका थाना क्षेत्र के पानला निवासी उत्तम लायेक की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी आजसू नेता हरेलाल महतो को दिया था और न्याय दिलाने का मांग किया था।

 इसके बाद हरेलाल महतो के निर्देश पर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चिलगु प्रधान कार्यालय में कंपनी प्रबंधन और पीड़ित परिवार के सदस्यों के बीच वार्ता हुई थी। वार्ता के समय ही कंपनी प्रबंधक ने मृतक के श्राद्धकर्म हेतु पीड़ित परिवार को तत्काल डेढ़ लाख रुपये का सहयोग किया था। उसके अलावा मुआवजा राशि के रूप में मृतक उत्तम लायेक की तीन बेटियों के नाम पर 5 - 5 लाख रुपये चेक के माध्यम से भुगतान करने तथा 18 वर्ष होने के बाद बड़ी बेटी को कंपनी में नौकरी देने का समझौता हुआ था। उस समझौता के अनुसार शुक्रवार को प्रधान कार्यालय में मृतक की बड़ी बेटी अंजली लायेक के नाम पर 5 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। 

वहीं, अन्य दो बेटी के नाम पर जल्द ही बैंक खाता खोलने के लिए कहा गया है, ताकि उन दोनों के नाम पर भी 5 - 5 लाख रुपये की राशि भुगतान किया जा सके। 

आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी हर गरीब, शोषित, पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा काम करती हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को कभी कभी राजनीति से ऊपर उठकर गरीबों के हित में सोचना चाहिए, हर विषय पर राजनीति करना उचित नहीं है। हरेलाल महतो ने कहा कि वे सीधे तौर पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करते हैं। जबकि, कई लोग पीड़ित परिवारों के भावनाओं की आड़ लेकर अपना निजी हित साधने के प्रयास करते हैं।

भाजपाइयों का आरोप,रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली में भाग लेने जा रहे वाहन को चेकिंग के नाम पर रोका जा रहा है


सरायकेला : झारखंड प्रदेश की ओर से शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली में भाग लेने जा रहे जमशेदपुर महानगरी के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन के द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग के नाम पर रोका गया है. 

प्रत्येक 100 से 200 मीटर की दूरी पर बड़ी गाड़ियों को वाहन चेकिंग के नाम पर रोक दिया जा रहा है, जिससे कि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.

इससे पहले, मरीन ड्राइव पुल पर जमशेदपुर महानगर की ओर से जा रहे कार्यकर्ताओं के बसों और वाहनों को प्रशासन के द्वारा जबरन रोका गया. भाजपा नेता शिवशंकर सिंह, अभय सिंह, नंदजी प्रसाद समेत इस दौरान पुलिस से भीड़ गए. इस दौरान हंगामा हो गया. 

जमशेदपुर जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत तमाम नेताओं द्वारा इस पर सवाल करने पर प्रशासन कुछ भी बताने में असमर्थ दिखाई दिया. ऐसे में

जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर प्रशासन सभी बसों को जमशेदपुर से जाने नहीं देंगे तो जमशेदपुर के सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर दौरे के दौरान सोनारी एयरपोर्ट के रास्ते में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे इस दौरान आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

वहीं, डोबो पुल के रास्ते शहर से बाहर जाने के बाद से चौका थाना, तमाड़ थाना एवं विभिन्न स्थानों पर लगातार प्रशासन के बड़े ट्रकों को रोककर कार्यकर्ताओं के बसों के रास्ते में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु झा ने कहा है कि हेमंतसरकार पूरी तरह से डर गई है और युवाओं के हुंकार से सरकार की सिहासन अंदर तक हिल गई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन वाहन चेकिंग के नाम पर कई घन्टे परेशान कर रही है. सुधांशु ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार को जितना ताकत लगाना है, वे लगा लें. लेकिन इतना जरूर याद रखें कि बड़ी से बड़ी तानाशाही ताकतें भी युवाओं की क्रांति को नहीं रोक पाई है. हेमंत सरकार जब-जब डरती है, पुलिस को आगे करती है. उन्होंने कहा कि अब यह उद्घोष हेमंत सरकार की विदाई तक शांत नहीं होगी.

चांडिल डैम के ऊपर एयरक्राफ्ट का उड़ान बना खतरे का कारण प्रशिक्षु द्वारा उड़ान के दौरान करतब दिखाना पड़ा महंगा

सरायकेला : चांडिल डैम बहुद्देशीय परियोजना से बने यह डैम जलाशय 22 हजार हेक्टर में फैला हुआ है। प्रतिदिन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट आसमान में उड़ता नजर आता था। मंगलबार को अंतिम उड़ान जमशेदपुर सोनारी हवाई अड्डा से ट्रेनी उड़ान भरने के बाद चांडिल जलाश्य के आसपास उड़ान भरा था। 

दोनो पायलट द्वारा घटना के पूर्व पानी के ऊपर ट्रेनी विमान को लेकर कुछ करतब कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शी रसूनिया पंचायत के पूर्व मुखिया फागुराम माझी के अनुसार दो बार पानी से सटकर उड़ान भर रहा था, ओर सफलता भी मिला। तीसरी बार प्रयास  करने के दौरान पानी के अंदर समा गया। पानी  के अंदर से नही निकला।

जेसे पानी में समा गया उसी दौरान करीब 50 फिट तक पानी का लहर ऊपर उठा यह देख कर ग्रामीण अचंभ रह गया। देखते देखते ही आकाश में उड़ता हुआ ट्रेनी प्लेन जल समाधि लिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि घटना वहां हुआ जहाँ प्राचीन कालीन शिव मंदिर कोयलागोड़ धाम में पंचममुखी शिवलिंग विराजमान है। देवादिदेव शिव इस जलाश्य में समाधि ले चुके है। जनश्रुति के अनुसार कई बार पानी के अंदर भयंकर आवाज भी सुनने को मिलता हे। कल्याणपुर के आसपास ट्रैनी पायलट शुभ्रतदीप दत्त का शव तैरता हुआ झाड़ी में मिल गया। जिसे मछुआरो ने देखा। सरदीप नायक व पंचानन महतो ने इसकी जानकारी चांडिल अनुमंडल प्रशासन को दी। उसके बाद शव को बाहर निकाला गया।

आज 11 बजे के आसपास नेवी का टीम डैम जलाश्य में उस जगह पहुंचने प्रयास किया जहां ट्रेनी प्लेन क्रेश हुआ हे।

ट्रेनी के कैप्टन जीत शत्रु आनंद मूल रुप से पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में मीठापुर पुरेंदरपुर गांव के निवासी हैं. उनकी उम्र सिर्फ 30 साल है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन जीत शत्रु आनंद महज तीन दिन पहले सोनारी स्थित अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. से जुड़े थे। उनके पिता राम बालक प्रसाद आरपीएएफ से सेवानिवृत्त हैं। उनके बड़े भाई का नाम किशोर आनंद हैं। दोनों चांडिल डैम के पास पहुंचे हुए हैं। वहीं ट्रेनिंग ले रहे सुबोदीप दत्ता आदित्यपुर में रहते थे। उनके पिता का नाम प्रदीप दत्ता है।

दूसरे शव भी डैम के पानी में मिला

पायलट ट्रेनर शत्रु आनन्द का शव गुरुवार शाम करीब चांडिल डैम से बाहर निकाला गया। दो दिन की तलाश के बाद दोनों शव को निकाला गया। शव निकालने के बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतक पायलट के पिताजी मामाजी साथ परिवार के लोग उपस्थित था।

अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने बताया कि लापता विमान के पायलट वह ट्रेनी पायलट दोनों का शव गुरुवार को बरामद कर ली गई है. गुरुवार की सुबह पहला शव ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप दत्त का बरामद हुआ. दूसरा शव शाम को पायलट जीत सतारू का शव भी बरामद हो गया. पहला शव को चांडिल डैम के मछुआरों ने देखा और इसकी सूचना हम लोगों को दी. उसके बाद एनडीआरएफ और नेवी की टीम ने दूसरी सबको भी बरामद कर ली. नेवी की टीम अब एयरक्राफ्ट की तलाश करेगी. कल शनिवार को नेवी की टीम द्वारा एयरक्राफ्ट की खोज करेंगे।

चांडिल डैम नौका बिहार में       सुबह जिला प्रशासन, डीएसपी,चांडिल ,नीमडीह ,चौका आदि थाना प्रभारी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमकी तैयारी को लेकर उपायुक्त ने प्रखंड गम्हरिया का लिया जायजा

सरायकेला : आगामी  28 अगस्त 2024 को  मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कु. लुणायत के द्वारा सामूहिक रूप से फुटबॉल मैदान रापचा, प्रखंड गम्हरिया का निरिक्षण कर जायजा लिया ।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई,  स्टेज निर्माण, हेलीपैड, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग आदि के सम्बन्ध बिंदुवार चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमकी तैयारी को लेकर उपायुक्त ने प्रखंड गम्हरिया का लिया जायजा

सरायकेला : आगामी  28 अगस्त 2024 को  मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कु. लुणायत के द्वारा सामूहिक रूप से फुटबॉल मैदान रापचा, प्रखंड गम्हरिया का निरिक्षण कर जायजा लिया ।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई,  स्टेज निर्माण, हेलीपैड, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग आदि के सम्बन्ध बिंदुवार चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सरायकेला ब्रेकिंग :चांडिल डैम से सोनारी हवाई अड्डा से उड़ान के बाद लापता विमान के एक पायलट का शव बरामद

सरायकेला जिले के चांडिल डैम में पिछले दिनों हुए विमान दुर्घटना में लापता हुए विमान ट्रेनी पायलट का एक शव बरामद हुआ है ।अभी दूसरे शव की तलाश जारी है ।

जानकारी हो कि दो दिन पूर्व जमशेदपुर एयरपोर्ट से एक विमान ने अपने उड़ान भरी थी जिसके बाद चांडिल डैम में क्रैश हो गया था इसके बाद लगातार खोजबीन चल रहा शाहजहां आज एक ट्रेनि पायलट का शव बरामद किया है।

सरायकेला : जमशेदपुर लापता ट्रेनी विमान पर सवार एक पायलट की लाश चांडिल डैम से मिली,दूसरे की तलाश जारी।

ट्रेनी विमान को पता लगाने के लिए नेवी का अभियान जारी हैं,लेकिन चांडिल डैम से एक पायलट का लाश जरूर मिल गयी है, चूकि दो दिन से लाश पानी के अंदर थी इसलिए बॉडी फुल गया और बाहर आ गया।

बताया जा रहा यह शव पायलट सुब्रॉदीप दत्ता का हैं,चांडिल और नीमडीह पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। करीब 40 घंटे बाद यह बॉडी मिली है।....अब लगभग यह तय हो गया है कि चांडिल डैम में ही विमान समां गया होगा और वही दोनों पायलट दब गए है जिसमें से एक की लाश मिली है. 

दूसरे पायलट का पता लगाया जा रहा हैं नेवी का अभियान लगतार जारी है15 सदस्य दल विमान का पता लगा रही है, प्रशासन के लोग भी घटना स्थल पर पहुंची हैं।