/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में पैसा खर्च न होने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधानों के खिलाफ होगी कार्यवाही* Gonda
*ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में पैसा खर्च न होने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधानों के खिलाफ होगी कार्यवाही*

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने जिला पंचायत सभागार में जनपद के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ पंचायती राज विभाग की योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 तथा ग्राम पंचायतों में हो रहे आरआरसी केन्द्र के निर्माण कार्यों के भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव से समीक्षा करते हुए पंचायती राज विभाग की योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई वहां के ग्राम पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में जल्द से जल्द प्रगति लाकर समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा है कि जिन ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए ग्राम प्रधानों द्वारा पैसा नहीं खर्च किया जा रहा है उन ग्राम प्रधानों के खिलाफ तत्काल नोटिस जारी किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कड़ी शब्दों में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं खर्च किया जा रहा है तो वहां के संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही /शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंचायती राज विभाग अभय प्रताप सिंह रमन, डीपीएम पंचायती राज विभाग अरुण कुमार, एडीपीएम पंचायती राज विभाग चन्द्रशेन, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शलोनी सिंह, सहायक लेखाकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सुदर्शन त्रिपाठी, गणेश प्रसाद, शिवकुमार, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

*हर्षोल्लास से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, राधा कृष्ण का नृत्य देखकर निहाल हुए लोग*

गोंडा- बालपुर -परसपुर रोड स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका कावेरी सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। संचालन आरुषि मिश्रा ने किया।

कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने जमकर धूम मचाया। छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण के परिधान में जमकर डांस किया। जिसमे राधा तेरी चुनरी, गो गो गो गोबिंदा, राधा कैसे न जले पर स्कूल के छात्र छात्रा आन्या सोनी, पीहू मिश्रा, लवी गुप्ता, रजनीश चौबे, आराध्या शुक्ला, हिमांशी, खुशी तथा आरोही की प्रस्तुति को लोगो ने खूब सराहा गया। वही 25 फुट ऊपर बांधी गई दही हांडी को कक्षा 10 के छात्रों पिरामिड बनाकर हांडी को तोड़ दिया। जिन्हें कालेज के प्रबंधक विजय कुमार उपाध्याय ने सम्मानित करके सराहना की। इस दौरान खुशबू मिश्रा, सरिता गुप्ता, दर्शिका सिंह, सचिन मिश्र,रोहित, आकांक्षा शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*कच्ची शराब की बिक्री रोकने की मांग,पुलिस में की गई शिकायत*

गोण्डा- थानाक्षेत्र अंतर्गत चंदापुर चाईपुरवा निवासी दर्जनो ग्रामीणों ने गाँव में बिक रही कच्ची शराब की बिक्री रोकने के लिये शनिवार को स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर उसे बंद करवाने की माँग की है।

अपने दिये शिकायती पत्र में चाईपुरवा निवासी राकेश समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि,गाँव के अंदर कुछ लोग अवैध कच्ची शराब को बेच रहे हैं। जिससे आसानी से गाँव के शराब पीने वाले लोगों को ये कच्ची शराब आसानी मिल जाती है।जिसे पीकर ग्रामीण काल के गाल में समा रहे हैं।उन्होंने बताया कि,गाँव की मीनादेवी पत्नी स्वर्गीय इन्द्रदेव निषाद, हरिप्रसाद पुत्र रामराज निषाद, शिवम पुत्र स्वर्गीय वेदप्रकाश व दरशू पुत्र अज्ञात नवाबगंज से शराब लाकर गाँव में खुद बेचते हैं,जिसे पीकर कई लोग असमय मौत का शिकार हो गये हैं। जिसे रोकना आवश्यक है।

इस पर थानाध्यक्ष अभय सिंह ने गाँव में कच्ची शराब बेचने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। जिसपर तत्काल संज्ञान में लेते तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया है।यदि वहाँ कच्ची शराब बेची जा रही है तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

*पुलिस ने दहेज के लिए हत्या के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार*

गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 268/24 धारा 80(1),85 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 03 आरोपी अभियुक्तों-01. अजय (पति) पुत्र बिहारी, 02. लाल बिहारी (ससुर) पुत्र अलगू, 03. शिवपता (सास) पत्नी लाल बिहारी निवासीगण नसीरपुर मौजा खेमपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को सेमरा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

7 जुलाई को ननकू पुत्र दयाराम नि0 सईया, थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच द्वारा थाना कटराबाजार में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री को उसके ससुरालजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिए है। तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज द्वारा की जा रही थी। आज शनिवार को थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाये गए 03 आरोपी अभियुक्तों-01. अजय, 02. लाल बिहारी, 03. शिवपता को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*अवैध कब्जे की शिकायत पर आयुक्त ने लिया संज्ञान, डीएम गोण्डा को लिखा पत्र*

गोण्डा- तहसील मनकापुर के ग्राम धुसवाखास के निवासी राघवराम पुत्र कर्ताराम द्वारा दिए गए शिकायती पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी गोण्डा को पत्र लिखकर तथ्यों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपर उप जिलाधिकारी प्रथम से जांच कराकर 10 दिन के अन्दर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

दरअसल, शिकायतकर्ता ने आयुक्त को दिये अपने शिकायत पत्र में बताया कि नवीन परती खाते की भूमि गाटा संख्या 733 व 758 स्थित ग्राम धुसवाखास पर विपक्षी द्वारा नव निर्माण कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। साथ ही यह भी शिकायत की गई कि संपूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने आयुक्त को दिए गए प्रार्थना पत्र में राजस्व कर्मचारियों का अवैध कब्जेदारों से मिले होने का भी आरोप लगाया है। आयुक्त ने जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा को तथ्यों की जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिये है।

शिकायतों को गंभीरता से सुनें अधिकारी-आयुक्त

आयुक्त ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस में आने वाले शिकायतकर्ताओं के द्वारा दिए जाने वाले शिकायती पत्रों पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए इसमें कोई भी अधिकारी बिल्कुल लापरवाही ना बरतें। शिकायतकर्ता को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए। पारदर्शी व ईमानदारी से जांच कर कार्यवाही की जाए। तहसील में आने वाले सभी शिकायती प्रकरणों को अधिकारी गंभीरता से सुने और उस पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

*लोक सेवक के कार्यों में बाधा डालने व उसके साथ मार पीट करने का वांछित आरोपी गिरफ्तार*

गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना को0 नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 354/24, धारा 147,149,332,353,504,506, 327 भादवि व 3(2)ट एस0सी0एस0टी0 ऐक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अतुल श्रीवास्तव को मल्लारी चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

शनिवार को वादी विजय कुमार(ग्राम पंचायत अधिकारी वि0ख0 पण्डरी कृपाल) द्वारा थाना को0 नगर में तहरीर दी गयी कि मल्लारी के प्रधान द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर विकास खण्ड कार्यालय में आकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनके साथ गाली-गुप्ता देते हुए मार-पीट की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही थी।

*पुलिस ने छेड़छाड करने के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार*




गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश सिंह के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-399/24, धारा 333,74,115(2),352,351(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त नंदू दूबे पुत्र रामबालक नि0 ग्राम जैदवा कसैला थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा को तेलियन पुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 




6 अगस्तको थाना मनकापुर क्षेत्र के रहने वाली एक महिला द्वारा थाना मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी नन्दू दूबे द्वारा घर में घुसकर उनके साथ छेड़छाड की गयी है विरोध करने पर गाली-गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मनकापुर में सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रेमचन्द चौबे द्वारा की जा रही थी।




जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आज दिनांक 24.08.2024 को थाना मनकापुर पुलिस द्वारा दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त नंदू दूबे को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।

भाजपा सदस्यता अभियान के लिए मिला दायित्व

नवाबगंज (गोण्डा)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जल्द ही वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा जिसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

इसी क्रम में दुल्लापुर गांव निवासी नवाबगंज ग्रामीण मंडल के महामंत्री कीर्ति वर्धन पांडे को सदस्यता अभियान

के लिए संयोजक और मंहगूपुर निवासी भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष संजय पांडे को सदस्यता अभियान के लिए नगर मंडल का संयोजक बनाया गया है।

इन दोनों पदाधिकारियों के मनोनयन पर भाजपा मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, जनार्दन प्रसाद तिवारी सूर्य लाल दुबे राजेश गुप्ता , भाजपा नगर अध्यक्ष चंदन श्रीवास्तव, युवा भाजपा नेता गिरिजेश त्रिपाठी लल्लू,सत्येन्द्र श्रीवास्तव , विवेक पांडे, अनूप सिंह, राहुल तिवारी, अधिवक्ता अभिषेक पांडे, रवि श्रीवास्तव, सुनील चौबे पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय आनंद दुबे आनंद पांडेय सहित तमाम पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

बाढ़ ने फिर बढ़ाये कदम, लोग सहमे

नवाबगंज (गोंडा)। माझा क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ का जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। लोग पुनः पलायन करने को विवश हों गए हैं। साकी पुर, दत्तनगर, व्योन्दा माझा के दर्जनों मजरे बाढ़ से घिर चुके हैं। इसके पूर्व दो बार बाढ़ का पानी बढ़ने के बाद घट चुका है। तीसरी बार सरयू बढ़ने से लोग चिंता में हैं। जानवरों के चारे को लेकर पशु पालक ज्यादा चिंतित दिख रहे हैं। दत्तनगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजाराम यादव के अनुसार पाड़ी व बाड़ी माझा पूरी तरह पानी से घिर गया हैं यहां कटान भी हों रही है। लोग परेशान हैं। व्योन्दा माझा, साकीपुर व तुलसीपुर में भी कटान तेज है। लोगों को सरकार से मुआवजे की उम्मीद दिख रही है। व्योन्दा माझा प्रधान केशव राम यादव ने बताया कि गाँव में पशु संक्रमित बीमारी के शिकार हों गए हैं सात जानवर मर चुके हैं। किन्तु गाँव में टीकाकरण व दवा वितरण का कार्य ठप है।

शुक्रवार को पशुधन विकास अधिकारी दवा लेकर व्योन्दा बाजार पहुंचे किन्तु गाँव में न जाकर वहीं से वापस लौट गए। गाँव में जानवर अब भी संक्रमण के शिकार हैं। कागजो में भले बाढ़ पीड़ितों को व्यवस्थाएं भरपूर मिल रही हों किन्तु जमीनी हकीकत इसके उलट है। सूत्रों की माने तो दत्तनगर में बाढ़ किट वितरण को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट भी हों चुकी है। मामले को आपसी विवाद दिखाते हुए दोनों पर शांति भंग में पुलिस कार्यवाही भी कर चुकी है।

पलटी नाव, बाल बाल बचे लोग

दत्तनगर के ढेमवा पुल तक पहुंचने के लिए प्रशासन ने नाव संचालन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। और न ही सरकारी नाव ही दी है। लोग निजी नाव स्टीमर का उपयोग कर आ जा रहे हैं। और लोगों से मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं। बुधवार की शाम एक स्टीमर नदी के किनारे पलट गयी। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। पहिले भी यहां नाव पलट चुकी है। किन्तु इनपर प्रतिबंध नहीं लग रहा है। स्थानीय पुलिस चौकी पर नाव चलवाने का आरोप भी लगता रहा है।

थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-328/24, धारा 137(2),87,64(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त साहिल अहमद पुत्र शाकिर अहमद नि0 ग्राम विरहमतपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को अमौसी एयरपोर्ट के पास स्थित होटल से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

18.08.2024 को थाना वजीरगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी लड़की शौच के लिए बाहर गयी थी जो अभी तक वापस घर नही लौटी है। वादिनी की तहरीर पर थाना वजीरगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 विक्रमादित्य द्वारा की जा रही थी। आज 23.08.2024 को वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्त साहिल अहमद को अमौसी एयरपोर्ट स्थित होटल से गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता द्वारा 164 सीआरपीसी के तहत दिए गए बयान के उपरांत धारा 87,64(1) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।