ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले RRR के गाने ‘नाटु नाटु’ की, जिसकी शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
20 दिन, 43 रीटेक, 110 मूव्स… यह कहानी है ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले RRR के ‘नाटु नाटु’ की, जिसकी शूटिंग लोकेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. यह वही महल है,
जिसके सामने 1200 करोड़ कमाने वाली RRR के पॉपुलर गाने की शूटिंग हुई. बात है साल 2021 की, जब पूरी दुनिया कोरोना की मार झेल रही थी. उसी वक्त इंडियन सिनेमा के टॉप डायरेक्टर्स में से एक SS Rajamouli ने बड़ी तैयारी की. वो एक गाने की शूटिंग के लिए यूक्रेन पहुंच गए. वहीं, राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के आवास मरिंस्की पैलेस के सामने ‘नाटु नाटु’ का शूट किया गया
इस लोकेशन पर पीएम मोदी पहुंचे तो फिर यह चर्चा का विषय बन गया. यूं तो आप में से ज्यादातर लोग जानते होंगे कि ‘नाटु नाटु’ कहां फिल्माया गया है. पर इस गाने की बनने की पूरी कहानी क्या है? किसने इसकी शूटिंग के लिए परमिशन दी, आइए आपको बताते हैं.
लोकेशन पर शूटिंग की मंजूरी किसने दी?
साल 2022 में RRR ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. देश-विदेशों में घूमकर फिल्म की शूटिंग हुई. कोविड के चलते पिक्चर में देरी हुई. पर ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले गाने को यूक्रेन के मरिंस्की पैलेस, मेझीहिर्या पार्क और विक्टोरिया फिल्म स्टूडियो में फिल्माया गया था. इस दौरान राष्ट्रपति ऑफिस के ही मेंबर्स ने राजामौली की मदद की. मरिंस्की पैलेस में शूटिंग ऑर्गेनाइज की गई, जो लगभग दो हफ्ते तक चली थी. वहीं, मेयर विटाली क्लिट्स्को ने प्रेसिडेंट ऑफिस तक पहुंचने में टीम की हेल्प की. यह सब कुछ रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले हुआ था. ऐसे में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी इसकी परमिशन दे दी. वो खुद एक टेलीविजन एक्टर रह चुके हैं. फिल्म में यूक्रेन के कई लोकेशन को दिखाया गया है. यह तो एक पड़ाव था. गाना बनने ही पूरी कहानी अब आपको बताते हैं.
नाटु नाटु’ बनने की पूरी कहानी
RRR के गाने ‘नाटु नाटु’ को MM Keeravani ने बनाया. गाना रिलीज हुआ तो भारत के साथ ही दुनियाभर में छा गया. राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस स्टेप्स इतने वायरल हुए कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स इन्हें री क्रिएट करते दिखे. गाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था. दरअसल इसका कोरियोग्राफ प्रेम रक्षित ने किया था, जो खुद ऐसा रिस्पॉन्स देखकर शॉक्ड थे. पर इस गाने के बोल इतने जबरदस्त हैं कि आप खुद को थिरकने से रोक ही न पाए. गाने का पैर हिलाने वाला स्टेप अब आपको बेशक आसान लगता हो, पर था बेहद मुश्किल. कोरियोग्राफर प्रेम ने बताया था कि उन्होंने इसे कैसे बनाया?
साउथ के दो बड़े सुपरस्टार्स इस फिल्म में काम कर रहे थे. दोनों का अभिनय मिलकर फिल्म के लिए वरदान साबित हुआ. सब कुछ एकदम परफेक्ट था. पर एक गाने में दो सुपरस्टार्स को लेकर आना प्रेम रक्षित के लिए बड़ी चुनौती था. दरअसल दोनों का अपना स्टाइल था. एक साथ एनर्जी में ढालने के लिए दोनों के एक्सपीरियंस का इस्तेमाल किया गया
एस एस राजामौली के साथ लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं. वो यह गाना लेकर प्रेम रक्षित के पास पहुंचे थे, तो वो काफी डर गए थे. वजह थी दोनों सुपरस्टार्स को साथ में परफॉर्म करवाना. एक प्रेशर उन पर शुरू से था कि कहीं गाने के किसी भी हिस्से में एक सुपरस्टार दूसरे से कम न दिखने लगे. ऐसे में दोनों को बराबर एनर्जी में दिखाना भी बहुत बड़ा टास्क साबित हुआ
शूटिंग का क्या टाइम होता था?
इस गाने पर काफी ध्यान दिया गया था. सुबह जल्दी की फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाती थी. शाम को 6 बजे के पास दोनों सुपरस्टार्स रिहर्सल के लिए पहुंचते थे. वहीं रात 9 बजे तक वो प्रैक्टिस करते थे. ‘नाटु नाटु’ गाने की शूटिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. शायद यही वजह थी कि जूनियर एनटीआर ने गाने को टॉर्चर बताया था. फिल्म के आखिर चरण में इसका शूट हुआ था. जूनियर एनटीआर ने कहा था कि: 65 दिनों तक ‘टॉर्चर’ किया गया था. दोनों एक दूसरे को मार रहे थे. राजामौली चाहते थे कि सबकुछ रियल लगे इसलिए दोनों एक दूसरे से नफरत कर ले. 21वें और 22वें दिन पर यह फाइनल हुआ कि इसे कर लेना चाहिए. शुरुआत में सारे कॉम्प्लीकेटेड स्टेप्स निपटा लिए गए.
गाने में आपने भी देखा होगा एनर्जी के साथ सिंक्रोनाइज़ होना भी जरूरी था, जिसे परफेक्ट तरीके से फॉलो किया गया. एस एस राजामौली काफी टेंशन में थे. पर यह गाना जब आया तो छा गया.गाने को जो दो बड़े अवॉर्ड्स मिले हैं, उसमें गोल्डन ग्लोब्स और ऑस्कर शामिल है.
Aug 24 2024, 14:02