8वीं की छात्रा ने सुसाइड नोट लिख कर की आत्महत्या
सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की ने आत्महत्या कर ली. 14 वर्षीय लड़की कक्षा आठ की छात्रा थी. आत्महत्या करने से कुछ समय पहले ही उसने अपने पापा से घूमने और आइसक्रीम खाने की जिद की थी. पापा को भी क्या पता था कि चंद समय के बाद उनकी बेटी इस दुनिया को अलविदा कह देगी. बेटी के इस कदम से परिवार सदमे में है. बेटी के स्कूल बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने कुछ दर्द भरी बातें लिखी थीं. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
मामला चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर का है. यहां बीते 16 अगस्त को कक्षा 8 की एक छात्रा ने अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. इसकी जानकारी जैसे ही परिवार के सदस्यों को हुई तो हंगामा मच गया. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने बेटी को पंखे से उतारा और अस्पताल लेकर गए, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.
पापा के लिए बेटी ने क्या लिखा?
घटना के बाद परिवार ने किसी अनहोनी की आशंका को जताते हुए जब बेटी के स्कूल बैग को खंगाला तो स्कूल की कॉपी में परिवार को घटना से संबंधित कुछ जानकारियां मिलीं, जिसमे लिखा था कि, “पापा मैं इस दुनिया से जा रही, लेकिन आप के दिल से नहीं, आप मेरे बेस्ट पापा हो”… सुसाइड नोट में अपनी मां को बेस्ट मां और परिवार के सदस्यों के बारे में भी उसने बहुत कुछ लिखा था. साथ ही 2 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 के समय को उसने भयानक बताया है, जो कभी न भूलने वाली बात कही.
सुसाइड नोट में ग्रेवाल पार्क का भी जिक्र
छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी वॉलीबॉल की खिलाड़ी थी और वह घर के पास ग्रेवाल मेमोरियल पार्क में वॉलीबॉल खेलने जाती थी. पिता ने बताया कि बेटी डॉक्टर बनने की बात अक्सर परिवार में किया करती थी. बेटी के सुसाइड नोट में उस ग्रेवाल पार्क का भी जिक्र है, जहां वह खेलने जाया करती थी. उसने जिक्र करते हुए लिखा है कि मेरे इस घटना की जानकारी ग्रेवाल वालों को भी होनी चाहिए. आखिरकार ग्रेवाल पार्क में ऐसा क्या हुआ था, जो बेटी अपने परिवार को न बता सकी.
सीओ सिटी ने दी जानकारी
चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर निवासी पिता ने 19 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर जांच व कार्रवाई की मांग की. सीओ सिटी संजीव कटियार ने बताया कि प्रीत नगर निवासी एक छात्रा ने सुसाइड किया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं सुसाइड नोट को लेकर सीओ ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं, उसमें कुछ कविताएं लिखी गई हैं. नोट में कोई ऐसी जानकारी नहीं है, जिससे घटना का जिक्र हो. फिलहाल परिजन अनहोनी को देखते हुए पुलिस को तहरीर देकर जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Aug 23 2024, 21:23